Move to Jagran APP

आश्‍चर्य! बिहार में 650 कर्मचारियों को 25 साल के बाद पहली बार मिला वेतन, जान लीजिए पूरा मामला

Bihar News एक महीने में किसी को समय पर वेतन नहीं मिले तो क्‍या स्थिति हो जाती है? बिहार में चार निगमों के 650 कर्मचारियों को पूरे 25 साल तक वेतन नहीं मिला। एक दिन पहले इन कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया गया।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Fri, 03 Dec 2021 09:52 AM (IST)Updated: Fri, 03 Dec 2021 09:52 AM (IST)
आश्‍चर्य! बिहार में 650 कर्मचारियों को 25 साल के बाद पहली बार मिला वेतन, जान लीजिए पूरा मामला
बिहार में 650 कर्मचारियों को 25 साल बाद मिला वेतन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। एक महीने में किसी को समय पर वेतन नहीं मिले, तो क्‍या स्थिति हो जाती है? बिहार में चार निगमों के 650 कर्मचारियों को पूरे 25 साल तक वेतन नहीं मिला। एक दिन पहले इन कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया गया तो उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। उद्योग विभाग की पहल पर 25 साल बाद गुरुवार को बिहार राज्य हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प निगम और बिहार राज्य औषधि एवं रसायन निगम के 650 कर्मियों को वेतन का भुगतान किया गया है। इन कर्मियों के दो किस्तों में कुल 80 करोड़ की राशि प्रदान की गई है। राशि वितरण को लेकर उद्योग भवन में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कर्मियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। इसके साथ ही कर्मियों केअकाउंट में वेतन भेज दिया गया है। बकाया वेतन पाकर कर्मियों के चेहरे पर खुशी के आंसू छलक आए।

loksabha election banner

1997 से ही बकाया था सभी का वेतन

उद्योग मंत्री ने कहा कि दोनों निगमों के कर्मियों का वेतन 1997 से ही बकाया था। कई कर्मी वेतन का उम्मीद भी छोड़ चुके थे। मंत्री ने कहा कि कर्मियों को 25 करोड़ की राशि पहले ही दी जा चुकी थी, गुरुवार को 55 करोड़ की राशि दी गई। मुख्यमंत्री की पहल पर यह संभव हो पाया है। बचे कर्मियों को भी मिलेगा वेतन उद्योग मंत्री ने कहा कि दोनों निगमों में जो 92 कर्मचारी बच गए हैं। उन्हें भी कागजात के आधार पर वेतन का भुगतान का प्रयास किया जाएगा।

  • 25 वषों के बाद दो निगमों के 650 कर्मियों को मिला वेतन
  • उद्योग मंत्री ने एक समारोह में कर्मियों को दिया चेक

हस्तशिल्प के 370, औषधीय निगम के 280 कर्मियों को मिला वेतन

उद्योग मंत्री ने बिहार राज्य हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प निगम के 370 एवं बिहार राज्य औषधि एवं रसायन विकास निगम के 280 कर्मियों को वेतन का भुगतान किया। मंत्री ने कहा कि पुराने उद्यमों को भी नया जीवन दिया जाएगा। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय मयूख, हस्तशिल्प निगम के प्रबंध निदेशक दिलीप कुमार एवं औषधि निगम के एमडी प्रकाश टोप्पो सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.