Move to Jagran APP

बिहार में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को हो रहा कोरोना, आधी आबादी अधिक हो रही पॉजिटिव

पुरुषों में कोरोना संक्रमण का दर लगभग स्थिर है। अप्रैल की तुलना में मई में आधी आबादी के बीच कोरोना के एक्टिव केस अधिक हो गए हैं। बीते 20 अप्रैल तक महिलाओं में एक्टिव केस मात्र 4519 थे जो 10 मई को बढ़कर 6366 पहुंच गई।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Wed, 12 May 2021 03:45 PM (IST)Updated: Wed, 12 May 2021 03:45 PM (IST)
बिहार में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को हो रहा कोरोना, आधी आबादी अधिक हो रही पॉजिटिव
पटना के गार्डिनर रोड अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल लेती चिकित्सक। प्रतीकात्क तस्वीर।

जागरण टीम, पटना। पुरुषों में कोरोना संक्रमण का दर लगभग स्थिर है। अप्रैल की तुलना में मई में आधी आबादी के बीच कोरोना के एक्टिव केस अधिक हो गए हैं। बीते 20 अप्रैल तक महिलाओं में एक्टिव केस मात्र 4519 थे, जो 10 मई को बढ़कर 6,366 पहुंच गई। इस अवधि में पुरुषों की संख्या 9,948 से बढ़कर 10,139 हुई है।

prime article banner

जानें कैसे-कैसे बढ़े ये मामले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पटना जिले के जारी आंकड़ों के अनुसार 25 अप्रैल तक महिलाओं में संक्रमण की हिस्सेदारी 5165 और पुरुषों की संख्या 11256 थी। 30 अप्रैल को महिलाओं की संख्या 5554 और पुरुष 10,440 रिकॉर्ड की गई थी। मई में महिलाओं के बीच एक्टिव केस 6 हजार से नीचे नहीं आ रहे। बीते 10 दिनों के भीतर महिलाओं में संक्रमण का आंकड़ा 6 मई को सर्वाधिक 6815 तक पहुंच गया जबकि पुुरुषों की संख्या 11505 तक पहुंची। 

तिथिवार एक्टिव केस 

तिथि  - महिला  - पुरुष  -  कुल 

20 अप्रैल - 4519-9948-14467 

25 अप्रैल- 5165 -11256-16421

30 अप्रैल-5554 -10440- 15994 

 1 मई  6044  - 10956 - 17000

2 मई  6021  - 10786 - 16807

3 मई  5877  - 10441 - 16318 

4 मई  6439  - 11048 - 17487

5 मई  6590  - 11192 - 17782

6 मई  6815  - 11505 - 18320

7 मई  6647  - 11034 - 17681

8 मई  6648  - 10847 - 17495

9 मई   6464 - 10385 - 16849

10 मई  6366 - 10139 - 16505 

राजधानी में 1702 नए संक्रमित, 30 की हुई मौत  

राजधानी में मंगलवार को 1702 नए लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं एम्स, पीएमसीएच,  आइजीआइएमएस व एनएमसीएच जैसे बड़े कोविड अस्पतालों में इलाज के क्रम में 30 संक्रमितों की मौत हो गई। एम्स में सर्वाधिक 11, पीएमसीएच में चार, आइजीआइएमएस में पांच और एनएमसीएच में 10 लोगों की मौत हुई है। अबतक कोरोना से जिले में 989 लोगों की मौत हो चुकी है। बताते चलें कि अबतक जिले में एक लाख 29 हजार 59 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से एक लाख आठ हजार 34 लोग स्वस्थ हो चुके हैं । वहीं जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.