Move to Jagran APP

Weather Update Bihar: तेज गर्मी की चपेट में कई जिले, कई इलाकों में आंधी-बारिश का अलर्ट

Weather Update Bihar पटना सहित प्रदेश के कई जिले गर्मी औऱ लू की चपेट में हैं। मंगलवार को कई इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्त -व्यस्त है। दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Wed, 27 May 2020 02:54 PM (IST)Updated: Wed, 27 May 2020 02:54 PM (IST)
Weather Update Bihar: तेज गर्मी की चपेट में कई जिले, कई इलाकों में आंधी-बारिश का अलर्ट
Weather Update Bihar: तेज गर्मी की चपेट में कई जिले, कई इलाकों में आंधी-बारिश का अलर्ट

पटना, जेएनएन। बिहार के कई जिले आजकल भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं तो वहीं कई जिलों में मंगलवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई। आंधी, बारिश और वज्रपात से कई बड़े पेड़ गिर पड़े जिससे कई जगहों पर आवागमन बाधित है। मधुबनी जिले में आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

loksabha election banner

बुधवार की सुबह से पटना में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। सुबह कुछ बादल दिखाई दिए, लेकिन दोपहर होते-होते गर्मी ने राजधानी को अपनी चपेट में ले लिया है।

जानिए जिलों में मौसम की स्थिति...

-भागलपुर में धूप-छांव है।

-बांका में बादल छाए हुए हैं।

-जमुई में आसमान मे बादल छाए हुए हैं। रात में आंधी चली और हल्की बारिश हुई।

-मोतिहारी में धूप खिली है और हवा चल रही है।

-अररिया में धूप खिली है।

-नवादा में रात में आंधी चली, सुबह से बादल छाया है।

- दरभंगा में धूप है। मौसम पूरी तरह साफ है।

-बेतिया में धूप है और हवा चल रही है।

-मुजफ्फरपुर में धूप है।

-बेगूसराय में धूप है।

-सासाराम में भी धूप है।

- सहरसा में धूप-छांव की स्थिति है। मौसम ठंडा है।

-हाजीपुर में धूप है।

-सीतामढ़ी में धूप-छांव की स्थिति है। मौसम ठंडा है। तेज हवा चल रही है।

-बगहा में भी धूप है।

-समस्तीपुर में भी धूप है। साथ ही पुरवा हव तेज चल रही है।

-मधेपुरा में भी धूप-छांव की स्थिति है।

-औरंगाबाद में भी धूप है।

-किशनगंज में आसमान में बादल छाया है, हवा चल रही है।

-कटिहार में बीती रात गरज के साथ बारिश हुई थी। अभी धूप खिली है, हवा चल रही है।

-शिवहर में धूप खिली है, हवा भी चल रही।

मंगलवार की रात में आंधी-तूफान से हुआ नुकसान, दो की मौत

मंगलवार की रात आई तेज आंधी से लखीसराय जिले में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क के अलावे एनएच 80, लखीसराय-जमुई पथ, लखीसराय-रामगढ़ चौक पथ पर जगह-जगह विशाल बरगद, पीपल, आम और अन्य पेड़ के गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया है।

तेज आंधी में लखीसराय मंडलकारा की चाहरदीवारी ध्वस्त हो गई है। इसके बाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तेज आंधी में जिला समाहरणालय परिसर, लखीसराय प्रखंड और अंचल कार्यालय के नजदीक कई पेड़ और टहनी टूट कर गिर पड़ा। जगह-जगह बिजली पोल एवं तार टूटकर गिर जाने से बिजली आपूर्ति बाधित है।

बांका जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। इस कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचना है। अमरपुर में दुमरामा सहित चार स्थानों पर पेड़ गिरने से भागलपुर -बाँका मुख्यमार्ग पर रात से ही वाहनों का परिचालन बाधित है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप है। डीएफओ राजीव रंजन ने बताया कि रास्ते से पेड़ हटाने का काम युद्धस्तर से किया जा रहा है।

नालंदा जिले में मंगलवार की रात तेज़ आंधी के कारण अस्थावां प्रखंड के बहादीबिघा में दीवार गिर पड़ी। दीवार के मलबे से दबकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं जिले के सोहसराय इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के सामने तेज आंधी के कारण मेन रोड पर एक बड़ा पेड़ गिर पड़ा जिससे बिजली का तार भी टूट गया। 

इधर, बिहारशरीफ के दो अलग-अलग मोहल्ले में दीवार गिरने से एक महिला की मौत, 5 बच्चे जख्मी हो गए। श्रृंगार हाट और गढ़पर मोहल्ले की घटना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.