इस साल शादी के लिए 90 दिन शुभ, कल से फिर बजेगी शहनाई, यहां जानें 2022 के मुहूर्त
Vivah Muhurat 2022 जनवरी माह से लेकर दिसंबर तक शादी के लगभग 90 से अधिक मुहूर्त हैं। वर्ष 2022 में जनवरी माह से कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ा है जिसकी वजह से कई शादियां शुभ मुहूर्त होने के बावजूद नहीं हो सकीं।

जागरण संवाददाता, पटना: हिंदू धर्म में शादियां मुहूर्त देख कर होती हैं। बिना मुहूर्त देखे शादियां नहीं होतीं। वर्ष 2021 की बात करें शादी के 72 मुहूर्त थे लेकिन साल 2022 में शादी के कई शुभ मुहूर्त हैं। जनवरी माह से लेकर दिसंबर तक शादी के लगभग 90 से अधिक मुहूर्त हैं। वर्ष 2022 में जनवरी माह से कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ा है, जिसकी वजह से कई शादियां शुभ मुहूर्त होने के बावजूद नहीं हो सकीं। लोगों ने शादियों की तिथि को संक्रमण के कारण बदला है। कोरोना से राहत मिले तो इस साल जमकर शहनाई बजेगी। ज्योतिषाचार्य पीके युग ने ज्योतिष पंचांग के आधार पर बताया कि इस वर्ष दिन और रात में भी कई शादी के शुभ मुहूर्त हैं।
शादी के शुभ मुहूर्त -
- जनवरी - 20, 21,22,23,24,25,26,27,28,29
- फरवरी - 4,5,6,9,10,16,17,18,19
- अप्रैल - 15,16,17,18,19,20,21,22,23,27
- मई - 2,3,4,9,10,11,12,13,14,15,17,18,19,20,21,24,25,26,31
- जून - 1,5,6,7,8,9,10,11,12,13,14,15,16,17,21,22,23
- जुलाई - 2,3,4,5,6,7,8,9,10
- नवंबर - 24,25,26,27,28,29
- दिसंबर - 2,3,4,7,8,9,13,14,15,16
Edited By Akshay Pandey