Move to Jagran APP

पटना के सभी अस्पताल अलर्ट मोड में, दमकल भी है तैयार, जानें किस स्थिति में कहां करना है फोन

मिठाई और पटाखों के पर्व दीपावली के अवसर पर किसी भी चिकित्सकीय आपदा से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर और पुख्ता व्यवस्था की है। अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी लेकिन इमरजेंसी में 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।

By Edited By: Published: Sat, 14 Nov 2020 01:19 AM (IST)Updated: Sat, 14 Nov 2020 04:32 PM (IST)
पटना के सभी अस्पताल अलर्ट मोड में, दमकल भी है तैयार, जानें किस स्थिति में कहां करना है फोन
राजधानी पटना के सभी अस्पताल अलर्ट मोड में। जागरण आर्काइव।

पटना, जेएनएन। मिठाई और पटाखों के पर्व दीपावली के अवसर पर किसी भी चिकित्सकीय आपदा से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग ने पुख्ता व्यवस्था की है। अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन इमरजेंसी में 24  घंटे  डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा जिला नियंत्रण कक्ष में 24 घटे एक डॉक्टर पारा मेडिकल स्टाफ एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेंगे। एंबुलेंस में जीवन रक्षक दवाओं के साथ आवश्यक जाच उपकरण भी होंगे। सिविल सर्जन विभा कुमारी सिंह ने बताया कि जिला नियंत्रण कच्छ के साथ सिविल सर्जन कार्यालय 30 अप्रैल रहेगा। पीएचसी प्रभारी को 24 घटे अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं का भंडारण कर लिया गया है। पीएमसीएच एनएमसीएच में दिवाली को देखते हुए इमरजेंसी अलर्ट को रहेगी।

prime article banner

जलने पर इलाज को तुरंत करें फोन चलंत मेडिकल टीम मुस्तैद

- हर अस्पताल में 24 घटे तैनात रहेंगे चिकित्सक

- शहरी औषधालय में फोन पर उपलब्ध होगी एंबुलेंस

- पीएमसीएच में तैयार रहेगा 12 बेड का आपदा कक्ष

महत्वपूर्ण नंबर

सिविल सर्जन - 9470003600 -पीएमसीएच अधीक्षक - 9470003549 - न्यू गाíडनियर रोड अस्पताल निदेशक: 9470003587 - राजबंशी नगर अस्पताल निदेशक - 9470003586 - राजेंद्र नगर अस्पताल निदेशक- 9470003595 - गर्दनीबाग अस्पताल प्रभारी - 9470003584 - आइजीआइएमएस - 0612-2287225, 2287152 - आइजीआइसी - 0612-2300845, 2371470

आग लगने पर यहां करें संपर्क

फायरब्रिगेड को भी अलर्ट किया गया है। इमरजेंसी स्थिति में विभाग द्वारा जारी किए गए 06122222223 पर संपर्क कर सकते हैं। बोरिंग रोड, दानापुर,  पाटलिपुत्र, पटना सिटी समेत अन्य नियंत्रण कक्ष में दमकल को अलर्ट पर रखा गया है।

हेल्पलाइन नंबर 1912 पर करें कॉल

दीपावली में बिजली कटे तो आप अपने स्थानीय फ्यूजकॉल सेंटर में कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। विद्युत कामगार अलर्ट मुद्रा में रहेंगे। पेसू नियंत्रण कक्ष और पावर सब स्टेशन में भी विशेष निगरानी के लिए अभियंताओं की तैनाती की गई है। पेसू महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि सभी आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की निगरानी करेंगे। बिजली कटने पर स्थानीय लोग फ्यूजकॉल सेंटर के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। दीपावली को लेकर बिजली कंपनी ने अलर्ट जारी किया है। सभी फ्यूजकॉल सेंटर सक्रिय रहेंगे। बिजली कटने की सूचना मिलते ही पहुंचना है। शिकायत दूर नहीं होने पर अभियंताओं पर कार्रवाई की तैयार है। पेसू महाप्रबंधक का कहना है कि दीपावली में बिजली का लोड नहीं बढ़ता है। ज्यादा ठंड और गर्मी नहीं रहने के कारण बिजली की मांग घट गई है। 300 से 370 मेगावाट के बीच बिजली की मांग हो रही है। सिस्टम हाफ लोड पर चल रहा है। फाल्ट के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। पेसू महाप्रबंधक का कहना है कि दीपावली रोशनी का पर्व है। इस करण निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था रहेगी। दोष उत्पन्न होने के तत्काल बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। पटना को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध है। बिजली को दीपावली में बाधक नहीं बनने दिया जाएगा। कई स्तर पर निगरानी भी होगी। ठंड के मौसम में बिजली की मांग घटने के कारण अभियंता राहत की सांस ले रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.