Move to Jagran APP

बिहार: कोहरे का दिखा असर, ट्रेनें ही नहीं विमान भी पहुंच रहे लेट

घने कोहरे का असर ट्रेनों के साथ विमानों के परिचालन पर भी देखा जा रहा है। दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेनें और विमान कई घंटे लेट से पहुंच रहे हैं।

By Kajal KumariEdited By: Published: Fri, 04 Jan 2019 06:33 PM (IST)Updated: Fri, 04 Jan 2019 09:06 PM (IST)
बिहार: कोहरे का दिखा असर, ट्रेनें ही नहीं विमान भी पहुंच रहे लेट
बिहार: कोहरे का दिखा असर, ट्रेनें ही नहीं विमान भी पहुंच रहे लेट

पटना, जेएनएन। घने कोहरे के कारण अब लंबी दूरी की ट्रेनें ही नहीं विमानों का भी लेट से उडऩा जारी है। नई दिल्ली से पटना आने वाली एक दर्जन से अधिक उड़ानें तीन घंटे से लेकर एक घंटे तक लेट रहीं। वहीं इंडिगो के 6 ई 581 विमान को तीन घंटे तक दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर ही रोककर रखने से यात्रियों ने काफी हंगामा किया।

loksabha election banner

यात्रियों को कभी बताया जा रहा था कि पायलट नहीं है। कभी बताया जा रहा था कि पायलट आकर कहीं चले गए हैं। इस फ्लाइट से जद यू नेता व भाजपा के पूर्व मंत्री भी आ रहे थे। 

दूसरी ओर, नई दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 ई 5126, 653, 738,787 जेट एयरवेज की 727,730,781, एयर इंडिया की 407,409, गो एयर की जी 8 131,140,149 एवं स्पाइस जेट की 8480 एक घंटे से तीन घंटे तक लेट रही। 

वहीं कोहरे का असर ट्रेन परिचालन पर भी देखने को मिला। हालांकि घने कोहरे के बावजूद नई दिल्ली राजेन्द्र नगर राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस व गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस अपने समय से पहले ही गंतव्य स्टेशन तक पहुंच गई। इन ट्रेनों को पहले पहुंचने के कारण आउटर पर भी रोकना पड़ा। 

विलंब से चलने वाली ट्रेनें

12310 राजधानी एक्स - समय से

12394 संपूर्णक्रांति    - समय से

12424 गुवाहाटी राजधानी - समय से

12304 पूर्वा एक्स -     समय से

12392 श्रमजीवी  -     समय से

20802 मगध एक्सप्रेस -   2 घंटे

12309 राजधानी एक्स - समय से

12393 संपूर्ण क्रांति - समय से

20801 मगध एक्स -   समय से

12368 विक्रमशिला - समय से

13006 पंजाबमेल -   रद रही

13050 अमृतसर एक्स - 19 घंटे

12356 अर्चना एक्स -  25 घंटे

12506 नार्थ ईस्ट -    5 घंटे

12488 सीमांचल -    3 घंटे

15484 महानंदा एक्स - 6 घंटे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.