Move to Jagran APP

Train canceled News: बिहार की 36 ट्रेनें रद, कई गाड़ियों के रूट में किया गया बदलाव; यहां देखें सूची

पूमरे से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इनमें से कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है तो कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। ऐसा अलीपुरद्वार मंडल के कोललग्राम-गुमानी हट रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के कारण हो रहा है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Sat, 02 Oct 2021 06:55 PM (IST)Updated: Sat, 02 Oct 2021 06:55 PM (IST)
Train canceled News: बिहार की 36 ट्रेनें रद, कई गाड़ियों के रूट में किया गया बदलाव; यहां देखें सूची
बिहार की कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं। सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना। Train Cancellation News पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल के कोललग्राम-गुमानी हट रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के कारण यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इनमें से कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है तो कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। रद की जाने वाली ट्रेनोंं की संख्या करीब तीन दर्जन है।

loksabha election banner

परिचालन रद की गई ट्रेनें

- 02550 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या 5 व 6 अक्टूबर को तथा 02549 कामख्या आनंदविहार 6 व 7 अक्टूबर को रद रहेगी।

05956 दिल्ली-कामाख्या 4 व 5 अक्टूबर को तथा 05955 कामख्या दिल्ली 6 एवं 7 अक्टूबर को रद रहेगी।

- 04075 नाहरलगुन-आनंद विहार 5 अक्टूबर को तथा 04076 आनंद विहार टर्मिनल-नाहरलगुन 3 अक्टूबर को रद रहेगी।

- 05622 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या 8 अक्टूबर को, 05620 कामख्या गया स्पेशल 4 अक्टूबर को, 05619 गया-कामख्या 5 अक्टूबर को, 05621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल 7 अक्टूबर को, 05626 अगरतल्ला-देवघर 9 अक्टूबर को 05625 देवघर-अगरतल्ला 4 अक्टूबर को, 05667 गांधीधाम-कामाख्या 2 अकटूबर को, 05668 कामाख्या-गांधीधाम 6 अक्टूबर को, 05631 बाड़मेर-गुवाहाटी 3 अक्टूबर, 05632 गुवाहाटी बारमेर 7 अक्टूबर को रद रहेगी।

- 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ 4 अक्टूबर को, 05909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ 6 अक्टूबर को, 09709 उदयपुर सिटी-कामाख्या 4 अक्टूबर को, 09710 कामख्या उदयपुर सिटी 4 अक्टूबर को, 05662 कामाख्या-रांची 5 अक्टूबर को, 05661 रांची-कामाख्या 6 अक्टूबर को, 05623 भगत की कोठी-कामाख्या 5 अक्टूबर को, 05624 कामख्या भगत की कोठी 8 अक्टूबर को, 05633 बीकानेर-गुवाहाटी 6 अक्टूबर को, 05634 गुवाहाटी-बीकानेर 9 अकटूबर को, 05654 जम्मूतवी-गुवाहाटी 8 अक्टूबर को, 05646 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 6 अक्टूबर को, 05645 लोक मान्यतिलक टर्मिनल-कामाख्या 9 अक्टूबर को, 01666 अगरतल्ला-हबीबगंज 3 अक्टूबर को, 01665 हबीबगंज-अगरतल्ला 7 अक्टूबर को,04037 सिलचर-नई दिल्ली 4 अक्टूबर को, 04038 नई दिल्ली-सिलचर 7 अक्टूबर को, 02501 अगरतल्ला-आनंद विहार टर्मिनल 4 अक्टूबर को, 02502 आनंद विहार टर्मिनल-अगरतल्ला 6 अक्टूबर को, 04031 गुवाहाटी-नई दिल्ली 6 अक्टूबर को, 04032 नई दिल्ली-गुवाहाटी 3 अक्टूबर को रद रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें

1. 02424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, 02504 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ स्पेशल, नई दिल्ली-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं. 02506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल, 02550 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या 05910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ जलपाईगुड़ी, रानीनगर, माथाभंगा व न्यू कूचबिहार के रास्ते चलेगी।- 02423 डिबूगढ़-नई दिल्ली राजधानी, 02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल, 02505 डिबूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल, 04031 गुवाहाटी-नई दिल्ली,05634 गुवाहाटी-बीकानेर, 04075 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल, 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल व 05626 अगरतल्ला-देवघर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया समत्तुला रोड-अलीपुर द्वार -सिलीगुड़ी के रास्ते चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.