Move to Jagran APP

Events in Patna Today: पटना में आज ये कार्यक्रम हैं खास, इसी हिसाब से करें अपनी तैयारी

शनिवार को राजधानी में कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें छात्रों के प्रदर्शन से लेकर सेमिनार तक शामिल है। जानें आज क्या है खास।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Sat, 21 Sep 2019 08:44 AM (IST)Updated: Sat, 21 Sep 2019 08:44 AM (IST)
Events in Patna Today: पटना में आज ये कार्यक्रम हैं खास, इसी हिसाब से करें अपनी तैयारी
Events in Patna Today: पटना में आज ये कार्यक्रम हैं खास, इसी हिसाब से करें अपनी तैयारी

पटना, जेएनएन। Patna Top Events Today -  Events in Patna Today on 21 September 2019 - पटना में शनिवार को

loksabha election banner

राजधानी में शनिवार की शुरुआत अध्यात्मिक आयोजन से होगी। इसके बाद फुलवारीशरीफ हाई स्कूल में भवन का भवन का शिलान्यास तो होगा ही जेडी वीमेंस कॉलेज में नाटक की प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी। अखिर में शहर का सबसे बड़ा कार्यक्रम तारामंडल सभागार में नवरस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आट्र्स की ओर से अदब-ए-मौसिकी होगा।

आज शहर के प्रमुख आयोजन

मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से सद्गुरु दरबार गर्दनीबाग कच्ची तालाब रोड नम्बर चार ए सरिस्ताबाद में आध्यात्मिक कार्यक्रम सुबह 10.00 बजे

फुलवारीशरीफ हाई स्कूल में भवन का शिलान्यास उद्योग मंत्री श्याम रजक द्वारा सुबह 10.30 बजे

कबीर के लोग की ओर से वर्तमान राजनीति के समक्ष चुनौतियां विषय पर सेमिनार विद्यापति भवन में सुबह 11.00 बजे

भारत कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से भारत में वर्तमान व्यवस्था को बदलने के लिए संघर्षरत ताकतों के समक्ष चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी आइएमए सभागार में सुबह 11.00 बजे

जेडी वीमेंस कॉलेज में पर्यावरण सरंक्षण को लेकर पटना इप्टा की ओर से नाटक की प्रस्तुति सुबह 11.00 बजे

 आद्य पत्रकार देवर्षि नारद स्मृति कार्यक्रम बीआइए सभागार में सुबह 11.00 बजे

राजेश्वर हॉस्पिटल की ओर से मेगा हेल्थ कैंप हॉस्पिटल परिसर में सुबह 11.30 बजे

बीपीएससी महिला उप-डाकघर पटना बिहार का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद द्वारा बीपीएससी प्रागंण में दोपहर 12.00 बजे

विश्वंभर अध्यात्म एंव विज्ञान संस्थान की ओर से आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी द्वारा आध्यात्मिक राष्ट्रवाद विषय पर सेमिनार एवं गीताचंद्रन द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में दोपहर 12.30 बजे

राजकीयकृत महादेव उच्च विद्यालय खुसरूपुर की ओर से पोषण मेला स्कूल परिसर में दोपहर 12.30 बजे

सवर्ण समाज के सदस्यों द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आइएमए हॉल में दोपहर 1.00 बजे

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विवि की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम नागेश्वर कॉलोनी पूर्वी बोरिंग रोड कवि रमण पथ में दोपहर 1.30 बजे

सीड की ओर से कृषि में ऊर्जा परिवर्तन पर सेमिनार एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट परिसर में दोपहर 3.00 बजे

दुर्गापूजा को लेकर शांति समति की बैठक खुसरूपुर थाना परिसर में दोपहर 3.00 बजे

नवरस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आट्र्स की ओर से अदब-ए-मौसिकी कार्यक्रम का उद्घाटन तारामंडल परिसर में शाम 5.00 बजे

योगदा सत्संग धाम की ओर से दादीजी मंदिर परिसर में सत्संग का समापन शाम 5.30 बजे 

फॉरटिस हॉस्पिटल की ओर से होटल पनाश में बाल चिकित्सा विज्ञान पर सेमिनार शाम 7.30 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.