Move to Jagran APP

बिहार के भोजपुर में छुट्टी देने से इंकार करने पर नाराज गुरुजी ने प्रधानाध्यापक का सिर फोड़ा

Crime in Ara आरा जिले के पीरो प्रखंड के अग‍ियांव स्थित एक स्‍कूल में शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने अपने हेडमास्‍टर को इतनी बुरी तरह से पीट दिया कि उनके सिर में कई टांके लगाने पड़े।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sat, 09 Jan 2021 07:57 AM (IST)Updated: Sat, 09 Jan 2021 08:17 AM (IST)
बिहार के भोजपुर में छुट्टी देने से इंकार करने पर नाराज गुरुजी ने प्रधानाध्यापक का सिर फोड़ा
आरा में शिक्षक ने हेडमास्‍टर को जमकर पीट डाला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

आरा, जागरण संवाददाता। Crime in Ara: भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड के रामचंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय, अगिआंव बाजार में कार्यरत एक शिक्षक ने महज छुट्टी देने से इंकार करने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से प्रभारी प्रधानाध्यापक के सिर में गहरी चोट पहुंची है। हमले में जख्मी प्रभारी प्रधानाध्यापक का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो में कराया जा रहा है। घायल प्रधानाध्यापक पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड के सालिमपुर गांव के  निवासी हैं। दरवाजा में लगी कीली (लोहे की जंजीर) से हमला किए जाने का आरोप है।

prime article banner

हाजिरी दर्ज करने के बाद जाने की कर रहे थे जिद

घटना के संबंध में बताया जाता है कि विद्यालय के नियोजित शिक्षक भानू मंडल शुक्रवार को उपस्थिति पंजी में हाजिरी दर्ज करने के बाद दिन के 11 बजे ही छुट्टी लेकर विद्यालय से जाने की जिद कर रहे थे, लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक ने यह कहकर छुट्टी देने से इंकार कर दिया कि इस समय विभागीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा। ऐसी स्थिति में किसी को समय से पहले विद्यालय छोड़ने की अनुमति नही दी जा सकती है। इस बात को लेकर उक्त शिक्षक ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से नोकझोंक शुरू कर दी । बावजूद इसके जब प्रभारी प्रधानाध्यापक ने छुट्टी देने से इंकार किया तो गुस्से से तमतमाए उक्त शिक्षक ने वहां पड़ी लोहे की जंजीर लगी मोटी लकड़ी से प्रधानाध्यापक पर ताबडतोड़ प्रहार शुरू कर दिया। इससे प्रभारी प्रधानाध्यापक का सिर फट गया और वे बुरी तरह लहुलुहान होकर गिर पड़े।

दूसरे शिक्षकों ने पहुंचाया अस्पताल

हमले के दौरान मौजूद दूसरे शिक्षकों ने किसी तरह बीच-बचाव कर जख्मी प्रभारी प्रधानाध्यापक को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज कराया गया। जख्मी प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि उक्त शिक्षक हमेशा बिना सूचना के फरार रहता है। शुक्रवार को आने के बाद कुछ देर बाद घर जाने की बात कहने लगा। जब मैं अधिकारियों की निर्देशों का हवाला देते छुट्टी देने से इनकार किया, तो बकझक होने लगी। इस दौरान भानू मंडल ने जानलेवा हमला किया। घायल शिक्षक द्वारा इस संबंध में लिखित शिकायत अगिआंव बाजार थाना में दी गई है। पुलिस ने मामले में संज्ञान में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर कर दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.