Move to Jagran APP

ट्रेनों पर दिखने लगा कोहरे का असर, जानिए किन गाडिय़ों का परिचालन हुआ रद

कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है। यात्रियों की सुरक्षा देखते हुए एक दिसंबर से तेरह फरवरी तक अस्थाई रूप से ट्रेनों का परिचालन रद किया गया है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Sat, 02 Dec 2017 08:31 AM (IST)Updated: Sat, 02 Dec 2017 09:07 PM (IST)
ट्रेनों पर दिखने लगा कोहरे का असर, जानिए किन गाडिय़ों का परिचालन हुआ रद
ट्रेनों पर दिखने लगा कोहरे का असर, जानिए किन गाडिय़ों का परिचालन हुआ रद

पटना [जेएनएन]। जाड़े के मौसम में घने कोहरे का सबसे अधिक असर ट्रेनों के परिचालन पर देखने को मिलता है। यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को देखते हुए 1 दिसंबर 2017 से 13 फरवरी 2018 तक अस्थायी रूप से कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। 

loksabha election banner

पूर्णत: रद की गईं ट्रेनें 

15483 अलीपुरद्वार दिल्ली महानंदा 1 दिसंबर से 24 फरवरी 2018 तक

15484 दिल्ली अलीपुरद्वार महानंदा 30 नवंबर से 23 फरवरी 2018 तक

14003 नई दिल्ली मालदा टाउन 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक 

14004 नई दिल्ली मालदा टाउन 3 दिसंबर से 11 फरवरी तक 

13257 दानापुर आनंदविहार जनसाधारण ए.1 दिसंबर से 13 फरवरी तक

13258 आनंदविहार दानापुर 2 दिसंबर से 14 फरवरी 2018 तक

13119 सियालदह दिल्ली ए. 3 दिसंबर से 11 फरवरी तक

13120 दिल्ली सियालदह एक्स 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक

आंशिक रूप से रद ट्रेनें 

13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर तूफान 1 दिसंबर से 13 फरवरी तक आगरा कैंट से श्रीगंगानगर के बीच

13008 श्रीगंगानगर हावड़ा तूफान एक्स 3 दिसंबर से 15 फरवरी तक श्रीगंगानगर से आगरा कैंट तक 

12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्स लखनऊ से हरिद्वार के बीच 4 दिसंबर से 12 फरवरी तक

12370 हरिद्वार हावड़ा कुंभ एक्स 6 दिसंबर से 14 फरवरी तक हरिद्वार से लखनऊ के बीच

परिचालन के दिनोंं में कमी कर चलाई जाने वाली ट्रेनों की सूची 

13133 सियालदह वाराणसी 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को रद रहेगी

13134 वाराणसी सियालदह 8 दिसंबर से 16 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को रद रहेगी। 

22405 भागलपुर आनंदविहार गरीब रथ 7 दिसंबर से 8 फरवरी तक प्रत्येक गुरूवार को रद रहेगी।

22406 आनंदविहार भागलपुर गरीब रथ 6 दिसंबर से 7 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को रद रहेगी। 

12024 पटना हावड़ा जनशताब्दी 7 दिसंबर से हर गुरुवार को 8 फरवरी तक रद रहेगी। इसी तरह 12023 पटना हावड़ा भी प्रत्येक गुरुवार को रद रहेगी। 12365-66 पटना रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 8 दिसंबर से 9 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को रद रहेगी। 

12393 संपूर्ण क्रांति पटना से दिल्ली के बीच 6 दिसंबर से 7 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं 12394 दिल्ली पटना संपूर्ण क्रांति 7 दिसंबर से 8 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद रहेगी।

12561-62 जयनगर-दिल्ली-जयनगर 7 से लेकर 8 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को अप में तथा शुक्रवार को डाउन में रद रहेगी। 

13413 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का ए. 4 दिसंबर से 12 फरवरी तक प्रत्येक प्रत्येक सोमवार को रद रहेगी।

13414 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का ए. 6 दिसंबर से 14 फरवरी तक प्रत्येक प्रत्येक बुधवार को रद रहेगी।

इसी तरह 13483-13484 को क्रमश: प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को रद रखा जाएगा। 

 12331 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्स प्रत्येक मंगलवार को 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक एवं 12332 हावड़ा जम्मूतवी को 7 दिसंबर से 15 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद रखा जाएगा।

 12333 विभूति एक्सप्रेस को 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को तथा 12334 विभूति एक्स को प्रत्येक बुधवार को रद रखा जाएगा।

13005 पंजाब मेल को 4 दिसंबर से 12 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार को एवं 13006 को 6 दिसंबर से 14 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को रद रखा जाएगा। 

13049 अमृतसर एक्सप्रेस को 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को तथा 13050 हावड़ा एक्स को 7 दिसंबर से 15 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को रद रखने का निर्देश दिया गया है। 

इसी तरह पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 13 फरवरी तक कानपुर-टूंडला-आगरा-मथुरा-भरतपुर न होकर कानपुर-फरुखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेर-भरतपुर होकर अप व डाउन में चलेगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.