Move to Jagran APP

Delhi Election 2020: CM नीतीश को ये क्या कह गए तेजस्वी- अपने महबूब अमित शाह के लिए...

Delhi Election 2020 दिल्ली में चुनाव प्रचार करने पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Mon, 03 Feb 2020 11:29 AM (IST)Updated: Mon, 03 Feb 2020 01:53 PM (IST)
Delhi Election 2020: CM नीतीश को ये क्या कह गए तेजस्वी- अपने महबूब अमित शाह के लिए...
Delhi Election 2020: CM नीतीश को ये क्या कह गए तेजस्वी- अपने महबूब अमित शाह के लिए...

पटना, जेएनएन। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मंच शेयर करने और दिए गए भाषण पर तंज कसते हुए कहा है कि आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कल दिल्ली में अपने महबूब नेता श्री अमित शाह जी के साथ चुनावी मंच साझा कर रहे थे। मंच पर अपनी सारी राजनीतिक दुर्दशा, चालाकी और मजबूरी को ना चाहते हुए भी प्रदर्शित कर ही गए।

loksabha election banner

तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह के साथ मंच साझा करने का ऐसा उतावलापन,ऐसी चाटुकारिता का तक़ाज़ा कि उत्साह में वो अपने ही झूठ बोलने के सारे पुराने रिकॉर्ड खुद ही तोड़ गए और देश की राजधानी दिल्ली को बिहार से बदतर बताने में तनिक भर भी लज्जा महसूस नहीं कर रहे थे।

मुख्यमंत्री जी, यह बतायें कि आपके 15 वर्ष के कथित सुशासनी राज के बाद भी करोड़ों बिहारवासी पलायन क्यों कर रहे है? अगर आप दिल्ली में इन्फ़्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को बिहार से भी बदहाल मानते है तो आपकी मनोस्थिति को भगवान ही बेहतर समझ सकते है। 

मुख्यमंत्री जी, बिहार में चमकी बुखार से 500 बच्चें मरे। गर्मी से हज़ारों लोग मरे। बाढ़ से मरने वालों की कोई गिनती ही नहीं। जलजमाव का सुशासनी जनाज़ा पूरे देश ने देखा था। सत्ता संरक्षण में आपके मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा 34 नाबालिग बच्चियों के साथ मुज़फ़्फ़रपुर में जो सामूहिक बलात्कार हुआ और उसपर सुप्रीम कोर्ट की आपकी सरकार पर जो टिप्पणियां की थी वो किसी भी सभ्य इंसान को सोने नहीं देगी।

बिहार की सड़कों को लेकर माननीय पटना हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस की टिप्पणी आप भूल गए क्या?‬ 15 साल में बिहार की शिक्षा को किस गर्त में आपने पहुँचा दिया है इसका तो स्वयं आपको भी अंदाजा नहीं है! 

‪दिल्ली जाकर ड़बल इंजन सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, बाढ़ पीड़ितों की सहायता राशि और केंद्रीय मदों में बिहार का हक़ माँगने की बजाय आप संविधान बदलने व अपने ही नागरिकों से नागरिकता छीनने वालों को लोकप्रिय और महानायक बता रहे है। शायद अब आपमें स्वयं से भी सवाल-जवाब करने का आत्मबल नहीं रहा। सिद्धांत, विचार, नैतिकता और अंतरात्मा तो आपने जनादेश का सौदा करते समय ही बेच दी थी। ‬

माननीय मुख्यमंत्री जी, दिल्ली में यह तो बता देते आपने कितने कारख़ाने और कंपनियाँ बिहार में खुलवाई है? कितने युवाओं को रोज़गार दिया है? कितनी चीनी मिल, राइस मिल, जूट मिल को बंद करवाया है? 

अपनी सरकार का 15 साल का तो हिसाब गिना नहीं सकते पर विपक्षी सरकारों का हिसाब मांगने दिल्ली तक पहुंच गए। इसे कहते हैं एक तो चोरी और ऊपर से सीनाज़ोरी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.