Move to Jagran APP

दशहरा में होली गीत का VIDEO VIRAL, तेज प्रताप ने ट्वीट कर CM नीतीश पर साधा निशाना

पटना में जलजमाव पर तेज प्रताप यादव के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। इसके लिए उन्‍होंने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो शेयर किया है। देखिए।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 06 Oct 2019 12:07 PM (IST)Updated: Mon, 07 Oct 2019 08:11 PM (IST)
दशहरा में होली गीत का VIDEO VIRAL, तेज प्रताप ने ट्वीट कर CM नीतीश पर साधा निशाना
दशहरा में होली गीत का VIDEO VIRAL, तेज प्रताप ने ट्वीट कर CM नीतीश पर साधा निशाना

पटना [जेएनएन]। बिहार में बाढ़ व जलजमाव (Flood and Waterlogging) के कारण लोग परेशान हैं। इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है। जनभावना को अभियक्ति देने में कलाकार भी पीछे नहीं हैं। पटना के दर्द को बयां करता कलाकारों के 'होली गीत' का एक वीडियो दशहरा में वायरल हो गया है। इसे राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Pradad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने भी शेयर करते हुए बाढ़ व जलजमाव पर पहली बार मुंह खोला है।

loksabha election banner

उन्‍होंने ट्वीट (Tweet) कर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए वीडियो (Video) शेयर किया है। इसमें कुछ लोग पटना में जलजमाव पर तंज कसते हुए जोगीरा (होली के अवसर पर गाया जाने वाला गीत) गा रहे हैं।

तेज प्रताप ने किया ये ट्वीट

अपने ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा है...

''अपना पटना सुंदर होगा, सुशासन बाबू की वाणी,

पटना इतना सुंदर बन गया कि, घर-घर घुस गया पानी।

...बोलो जोगीरा सारा.. रा..रा..''

नीतीश कुमार पर साधा निशाना

वीडियो में लोग गा रहे हैं, ''अपना पटना सुंदर होगा, नेताजी की वाणी, पटना इतना सुंदर है कि घर-घर घुसा पानी।'' तेज प्रताप ने इसके बोल में 'नेताजी' (Netaji) के बदले 'सुशासन बाबू' (Susashan babu) लिखकर सीधे नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

 

पटना के रंगकर्मियों ने बनाया वीडियो

तेज प्रताप यादव ने जो वीडियो शेयर किया है, वह पटना के कुछ कलाकारों ने बनाया है। वीडियो में रंगकर्मी अर्चना सोनी व बुल्‍लु कुमार आदि दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

तेजस्‍वी के बाद तेज प्रताप ने भी खोला मुंह

विदित हो कि तेज प्रताप यादव व तेजस्‍वी यदव (Tejashwi Yadav) अभी तक बाढ़ व जलजमाव पर मौन थे। जनता की समस्‍या से उनकी दूरी को लेकर सवाल उठए जा रहे थे। लंबे समय बाद पहली बार शनिवार को तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचकर सरकार की लापरवाही पर सवाल खड़े किए। इसके बाद अब तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट किया है। तेज प्रताप के इस ट्वीट को लोग उनका अपने अंदाज में मुख्‍यमंत्री पर कसा तंज बता रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.