Move to Jagran APP

सुशील मोदी आज राज्‍यसभा के लिए दाखिल करेंगे नामांकन, CM नीतीश कुमार भी रहेंगे मौजूद

Bihar Rajya Sabha Election भाजपा के वरिष्‍ठ नेता सुशील मोदी का नामांकन पत्र तैयार आज भरेंगे पर्चा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के अलावा कई दिग्गज रहेंगे मौजूद। राम विलास पासवान के निधन से रिक्‍त हुई है यह सीट।

By Shubh NpathakEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 01:48 PM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 06:24 AM (IST)
सुशील मोदी आज राज्‍यसभा के लिए दाखिल करेंगे नामांकन, CM नीतीश कुमार भी रहेंगे मौजूद
राज्‍यसभा में पहली बार उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में सुशील मोदी। जागरण

पटना, जेएनएन। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Ex Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi) बुधवार की दोपहर 12.30 बजे राज्यसभा उप चुनाव (Rajyasabha Bye Election) के लिए नामांकन पत्र (Nomination Form) दाखिल करेंगे। वे लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन के बाद खाली हुई है। उनके नामांकन पत्र दाखिल करते वक्‍त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) भी मौजूद रहेंगे। पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा।

loksabha election banner

राज्‍यसभा सीट के लिए पहली बार उम्‍मीदवार बने हैं सुशील मोदी

भाजपा ने पहली बार राज्यसभा के लिए सुशील मोदी को पार्टी प्रत्याशी बनाया है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने पर्चा भरने संबंधित सभी औपचारिकता पूरी कर ली है। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा कई मंत्री, कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इसी तरह बिहार में एनडीए (NDA) के प्रमुख सहयोगी वीआइपी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) और हम (HAM) प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) के अलावा एनडीए के कई वरिष्ठ नेता नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। पार्टी में चर्चा है कि सुशील मोदी को केंद्र सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

केंद्र में मिल सकती है खाद्य आपूर्ति मंत्रालय की जिम्‍मेदारी

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के कारण यह सीट रिक्त हुई है। 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद पासवान राज्यसभा के लिए बिहार से भेजे गए थे। मोदी-2 सरकार में पासवान को खाद्य आपूर्ति मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी। ऐसे में चर्चा है कि सुशील मोदी भी केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री बनाए जा सकते हैं।

खुद बिहार में ही काम करने के इच्‍छुक हैं सुशील मोदी

हालांकि सुशील मोदी की इच्छा अभी बिहार में काम करने की है। वह कई मंच से यह बात कह भी चुके हैं। उन्होंने गत दिनों पार्टी के पूर्व महामंत्री व दिवंगत एमएलसी सूरज नंदन कुशवाहा की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए यह संकेत दिए थे। कहा था कि बिहार की एनडीए सरकार में उनकी आत्मा बसती है। बिहार में एनडीए सरकार पांच वर्षों तक काम करेगी। कोई ताकत एनडीए सरकार को हिला और डिगा नहीं सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.