Move to Jagran APP

बिहार के स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों को सुशील मोदी ने अमेरिका में रखा

बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। साथ में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय भी गए हुए हैं।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Sun, 16 Dec 2018 07:27 PM (IST)Updated: Sun, 16 Dec 2018 07:27 PM (IST)
बिहार के स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों को सुशील मोदी ने अमेरिका में रखा
बिहार के स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियों को सुशील मोदी ने अमेरिका में रखा

पटना [जेएनएन] : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय अमेरिका के सिएटल शहर में हैं। ​बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बिहार में स्वास्थ्य सेवा में मिल रही उपलब्धि को रखा। नेता द्वय ने बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में खासकर पूर्ण टीकाकरण, मातृत्व, नवजात एवं शिशु मृत्यु दर, संस्थागत प्रसव, 6 माह तक के बच्चों के स्तनपान आदि की प्रगति की प्रशंसा की. हालांकि प्रजनन दर एवं स्टननिंग (बौनापन) के बढ़ते ग्राफ पर चिंता प्रकट की।

loksabha election banner

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि मातृत्व मृत्यु दर को 165 से 70 तक लाने के लिए सभी जिला व अनुमंडलीय अस्पतालों में पर्याप्त रक्त भंडारण तथा सिजेरियन ऑपरेशन के वर्तमान 2 प्रतिशत को अगले 5 वर्षों में 8 प्रतिशत तक लाने के लिए व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए अनुमंडल अस्पतालों में भी नवजात शिशु वार्ड की स्थापना की जाएगी। साथ ही कम वजन वाले नवजात बच्चों के ट्रैकिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रजनन दर को कम करने के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। बाल विवाह को रोकने, नवदंपती को परिवार नियोजन के नए साधनों को अपनाने तथा एक खास अंतराल पर अधिकतम दो बच्चों के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि वर्ष 2025 तक यक्ष्मा उन्मूलन, 2020 तक कालाजार उन्मूलन एवं 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने को बिहार सरकार प्र​तिबद्ध है। टीबी उन्मूलन में किस तरह प्राइवेट सेक्टर का सहयोग लिया जा रहा है, इसका भी उन्होंने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम पर भी काम चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.