Move to Jagran APP

अलविदा सुशांत : पिता ने कहा-मन्नतों में मांगा था बेटा, इस घर में गूंजेंगी मेरे गुलशन की यादें

Sushant Singh Rajput के दुनिया छोड़कर जाने के बाद रस्मो रिवाज के मुताबिक उनका श्राद्धकर्म आज संपन्न हो गया। इस दौरान उनके परिवार की तरफ से जारी किया गया एक पत्र वायरल हो रहा है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 01:39 PM (IST)Updated: Sun, 28 Jun 2020 09:22 PM (IST)
अलविदा सुशांत : पिता ने कहा-मन्नतों में मांगा था बेटा, इस घर में गूंजेंगी मेरे गुलशन की यादें
अलविदा सुशांत : पिता ने कहा-मन्नतों में मांगा था बेटा, इस घर में गूंजेंगी मेरे गुलशन की यादें

पटना, जेएनएन। बॉलीवुड का चमकता सितारा सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने दुनिया को अचानक अलविदा कह सबको हैरत में डाल दिया था। उनके निधन से लोग हैरान और दुखी हैं, आज भी लोग यही कह रहे हैं कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया वो एेसा नहीं कर सकता था। उसकी हत्या हुई है, लोग उनकी मौत की सीबीआइ से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। इस बीच रस्मो रिवाज के मुताबिक आज सुशांत की अंतिम विदाई परिवार ने दी। इस दौरान एक इमोशन पत्र भी सोशल मीडिया में वायरल है।

loksabha election banner

सुशांत को अलविदा करते हुए उनके परिवार ने कहा है कि वो "आपके लिए सुशांत सिंह राजपूत और हमारे लिए हमारा इकलौता और दुलारा गुलशन था। खुला दिल, बातूनी और तेज दिमाग, हर चीज को लेकर जिज्ञासु. हर बात को लेकर उत्सुक, बड़े सपने देखना और उन्हें सच कर दिखाना उनका शौक था। मुस्कुराते तो पोर-पोर खिल उठता था। परिवार के बड़ों का गौरव और बच्ंचो के पेरणा-पुंज थे, एक दूरबीन हमेशा साथ रखते शनि ग्रह के छल्लों को निहारने का शौक जो था, हमें ये मानने में बरसों लगेंगे कि उनकी सहज हंसी अब कभी हमारे कानों में नहीं गूंजेगी।"

"विज्ञान की बातें हमें समझाने की उनकी ललक हमें फिर कभी देखने को नहीं मिलेगी। वे पिरवार में कभी ना भरी जा सकने वाली रिक्तता छोड़ गए है, इस शून्य से हम स्तब्ध हैं। वे अपने प्रशंसकों से बेहद प्यार करते थे।आप सबने हमारे गुलशन पर जो असीम प्रेम बरसाया है उसके लिए हम हदय से कृतज हैं, अब जब वो हमारे साथ नहीं हैं, उनके स्मृति को संजोने के लिए हमने सुशांत सिंह राजपूत  फाउंडेशन की स्थापना की है। उद्देश्य सुशांत के पसंदीदा क्षेत्र जैसे कि सिनेमा, विजान और खेल में उभरती प्रतिभाओं को समर्थन प्रोत्साहन देना है।"

"उनका बचपन पटना के राजीव नगर में बीता था। उनके आवास को हम उनका स्मारक बनाने जा रहे हैं। वहां उनके हजारो किताबों, दूरबीन, फ्लाइट. स्मियूलेटर, गिटार, फर्निटर, एवं अन्य चीजों को प्रदर्शित करने का विचार है। हमारी हार्दिक इच्छा है कि उनके प्रशंसक उनसे जुड़े रहें। सुशांत के इंस्टाग्राम पेज को करोड़ों प्रशंसक फॉलो करते हैं। हम इसे लेगेसी अकाउंट की तरह चलाए रखना चाहते हैं, जिससे कि सुशांत के दिल का रिश्ता उनके प्रशंसकों के साथ हमेशा बना रहे।"

वहीं उनके पिता ने सुशांत को याद करते हुए कहा कि मैंने और उसकी मां ने बेटे की मन्नत मांगी थी और तीन साल तक मन्नत मांगने के बाद सुशांत का जन्म हुआ था। 4 लड़कियों में वह एक लड़का था। लेकिन वही जिनके लिए मन्नत मांगो वो ऐसे ही जाते हैं। मन्नत से मांगा हुआ ऐसा ही जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.