Move to Jagran APP

बिहार में आठवीं से 12वीं तक के छात्रों को कौशल विकास के लिए मिलेगी एक लाख तक की फेलोशिप

बिहार बजट 2021 में रोजगारपरक शिक्षा पानेवाले विद्यार्थियों के लिए फेलोशिप का प्रावधान किया जा रहा है। फेलोशिप के लिए जिलास्‍तर पर निबंधन कराना अनिवार्य होगा। विद्यार्थियों का चयन जिलास्तर पर गठित स्क्रिीनिंग कमेटी करेगी। इसके अध्‍यक्ष जिलाधिकारी होंगे। पढि़ए खबर डिटेल में।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Thu, 18 Feb 2021 11:23 AM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2021 02:48 PM (IST)
बिहार में आठवीं से 12वीं तक के छात्रों को कौशल विकास के लिए मिलेगी एक लाख तक की फेलोशिप
बिहार में कौशल विकास कार्यक्रम में मिलेगा फेलोशिप, सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो। राज्य में युवाओं के लिए शुरू कौशल विकास कार्यक्रम (Skill development Program)  में अभी तक 14 लाख 32 हजार युवा ही उठा लाभ उठा पाए हैं। इसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडऩे के लिए सरकार अब फेलोशिप प्रोग्राम (fellowship) लागू करेगी। इसके लिए नए बजट 2021 (Bihar Budget 2021) में प्रावधान होगा।

loksabha election banner

रोजगारपरक शिक्षा के लिए मिलेगा फेलोशिप

श्रम संसाधन विभाग (Bihar Labour Resources Department)  से मिली जानकारी के मुताबिक युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण (Training of skill development) के दौरान ही इच्छुक युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा (Employment based education) के लिए फेलोशिप पाने का अवसर होगा। एक साल का रोजगारपरक कोर्स करने के इच्छुक युवाओं को एक लाख रुपये तक की वित्तीय मदद (financial assistant) देने का प्रावधान होगा। वैसे प्रशिक्षण अवधि के हिसाब से राशि का निर्धारण किया जाएगा। फेलोशिप प्रोग्राम में वहीं युवा शामिल होंगे जो जिलास्तर पर गठित स्क्रिीनिंग कमेटी (District level screening committee) द्वारा चयनित होंगे। कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी (District Magistrate) होंगे। जबकि जिला श्रम अधिकारी (District Labor Officer) सचिव (Secretary) होंगे। कमेटी में तीन तकनीकी विशेषज्ञ सदस्य होंगे।

आठवीं से लेकर इंटर तक के योग्य उम्मीदवार ले सकेंगे लाभ

फोलोशिप प्रोग्राम में आठवीं से लेकर बारहवीं पास युवाओं को शामिल होने का अवसर मिलेगा। इच्छुक युवाओं के लिए जिला स्तर पर निबंधन कराना अनिवार्य होगा। चयनित युवाओं को पेशेवर तरीके से तकनीकी निपुणता में दक्ष बनाया जाएगा। विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि फेलोशिप प्रोग्राम का क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए हर जिले में नोडल अफसर होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.