Move to Jagran APP

Bihar Crime: पटना में सड़कों पर सख्ती, गलियों में छिनतई और लूट; जानें 15 दिन में कहां-कहां हुई वारदात

Bihar Crime वारदातें बढ़ने के बाद हरकत में आई पटना पुलिस सड़कों वाहन जांच में जुटी है तो अपराधी गलियों में छिनतई और लूटपाट कर फरार हो जा रहे। पिछले 15 दिनों में आधा दर्जन से अधिक छिनतई और लूट की बड़ी वारदातें हो चुकी हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Thu, 11 Mar 2021 11:46 AM (IST)Updated: Thu, 11 Mar 2021 03:53 PM (IST)
Bihar Crime: पटना में सड़कों पर सख्ती, गलियों में छिनतई और लूट; जानें 15 दिन में कहां-कहां हुई वारदात
पटना में लूट औऱ छिनतई की वारदातें बढ़ रही हैं। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना : वारदातें बढ़ने के बाद हरकत में आई पटना पुलिस सड़कों वाहन जांच में जुटी है तो अपराधी गलियों में छिनतई और लूटपाट कर फरार हो जा रहे। पिछले 15 दिनों में आधा दर्जन से अधिक छिनतई और लूट की बड़ी वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। हैरानी की बात यह है कि पुलिस रिकॉर्ड में हर दिन में चौक चौराहे पर सुरक्षा के नाम पर 10 से अधिक रूटों पर डॉल्फिन मोबाइल टीम और हर थाने से गश्ती गाड़ी निकलती है। इसके बाद भी छिनतई और लूट की वारदातें थम नहीं रही हैं।

loksabha election banner

इधर चल रही थी चेकिंग, उधर हो गई दो लूट 

सोमवार देर शाम पुलिस शहर के सभी मुख्य चौराहों पर वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान कदमकुआं के कचरी गली में दो बदमाश फायरिंग कर बाइक लूटकर फरार हो गए। वहीं दूसरी तरफ राजीव नगर थाना क्षेत्र में भी पुलिस सड़कों पर वाहन जांच में जुटी थी। उसी समय बाइक सवार एक बदमाश मरीन इंजीनियर के गले से करीब चार लाख रुपये की चेन छीनकर फरार हो गया। इससे पहले कंकड़बाग में महिला शिक्षिका के गले से 50 हजार रुपये की चेन, बोरिंग रोड पर जिम संचालक से पौने आठ लाख रुपये की चेन छिनतई हो चुकी है। मोबाइल छिनतई की वारदातें हर दिन किसी ने किसी थाना क्षेत्र में हो रही है।

फुटेज मिलने के बाद भी हाथ नहीं आए लुटेरे 

दो मार्च की देर शाम कंकड़बाग स्थित कॉलोनी मोड़ के पास तीन अपराधी ज्योति अलंकार दुकान में धावा बोल दिए। महिला ग्राहक के सामने अपराधी करीब 20 लाख रुपये की चेन लूटकर फरार हो गए। सीसी कैमरे में तीनों बदमाशों का फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा। बावजूद अपराधी नहीं पकड़े गए। जिस समय अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त गली में भीड़ रहती है। वहां पुलिस की गश्ती टीम भी नहीं थी। 

लूट का विरोध करने पर छात्र को मारी गोली 

26 फरवरी की सुबह कंकड़बाग के ऑटो स्टैंड पर बाइक सवार दो अपराधी ऑटो सवार बीटेक के छात्र से लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने छात्र के पेट में गोली मार दी। छात्र का अभी उपचार जारी है। इस वारदात में भी पुलिस ने दावा किया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है, लेकिन पकड़े एक भी नहीं गए। इस इलाके में पहले भी कई वारदातें हो चुकी हैं। बावजूद सुबह के समय गश्ती नहीं बढ़ाई गई। 

गाड़ी से बाहर नहीं निकलती पुलिस 

शहर में मुख्य चौराहों पर डॉल्फिन मोबाइल टीम निकलती है। दस से अधिक रूटों पर हर वैन में दो पुलिस पदाधिकारी और दो महिला पुलिसकर्मी और एक चालक भी सवार रहता है। शुरुआती दौर में यह टीम एक्टिव थी और बेली रोड पर मोबाइल लुटेरों को दौड़ाकर दबोची थी। इसके बाद इस टीम की कोई बड़ी उपलब्धि सामाने नहीं आई। 

फिर भी होती हैं वारदातें

सूत्रों की मानें तो टीम पुलिस लाइन से हर दिन निकलती है, लेकिन किसी चौक चौराहे पर गाड़ी लगाकर जवान उसी में बैठे रहते है। इसके अलावा क्विक मोबाइल टीम, थाने की मोबाइल गश्ती पार्टी भी क्षेत्र में रहती है। फिर भी वारदात हो रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.