Move to Jagran APP

Chhath Puja Special Train List: लंबी दूरी की ट्रेनों में नो रूम, स्‍पेशल में भी वेटिंग; बिहार पहुंचने पर होगा कोरोना टेस्‍ट

Chhath Puja 2020 Indian Railways Special Train List छठ पूजा के दौरान अगर आप ट्रेन से बिहार आना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगर पहले से टिकट ले लिया है तो ठीक अन्‍यथा परेशानी तो होगी ही। क्‍या है ट्रेनों का हाल जानिए।

By Amit AlokEdited By: Published: Tue, 17 Nov 2020 08:02 PM (IST)Updated: Thu, 19 Nov 2020 06:19 AM (IST)
Chhath Puja Special Train List: लंबी दूरी की ट्रेनों में नो रूम, स्‍पेशल में भी वेटिंग; बिहार पहुंचने पर होगा कोरोना टेस्‍ट
छठ में घर लौटते हैं बिहारी, प्रतीकात्‍मक फाइल तस्‍वीरें।

पटना, चन्द्रशेखर। Chhath Puja 2020 Indian Railways Special Train List बिहार के लोग देश-दुनिया में कहीं भी रहें, लोक अस्‍था के महापर्व छठ के दौरान घर जरूर आना चाहते हैं। छठ आस्‍था के साथ अपनों को जोड़ने वाला महापर्व भी है। ऐसे में आश्‍चर्य नहीं कि दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु आदि बड़े शहरों से बिहार आने वाली ट्रेनें हाउसफुल हो गईं हैं। कोरोना काल में कम ट्रनों का परिचालन भी परेशानी का सबब बन गया है। दीपावली से छठ तक के लिए चलाई गईं पूजा स्‍पेशल ट्रेनों में भी वेटिंग चल रहा है। अगर आपने पहले से टिकट नहीं लिया है और घर आना है तो परेशानी तो तय है। और हो, बिहार में स्‍टेशन पर उतरने के बाद ऐहतियातन कोरोना टेस्‍ट भी किया जा रहा है।

loksabha election banner

नियमित ट्रेनों में नो रूम, पूजा स्‍पेशल में वेटिंग

छठ में बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं। नियमित ट्रेनों का परिचालन कम होने के कारण उन्‍हें परेशानी हो रही है। जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें चार महीने पहले से ही रिजर्वेशन फुल हो चुका है। जो पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, उनमें भी प्रतीक्षा सूची के टिकट मिल रहे हैं।

बाहर से आने वालों की हो रही कोरोना जांच

इस बीच छठ में दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच भी कराई जा रही है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों व बस स्टैंड पर जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर भी जांच की जा रही है। पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि दूसरे राज्‍यों से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। उनके साथ बिहार में एक बार फिर कोरोना आ सकता है। इसलिए हर आने वाले व्यक्ति की जांच की व्‍यवस्‍था की गई है। इसके बावजूद अगर कोई व्यक्ति जांच कराए घर पहुंच चला जाता है तो स्‍वास्‍थ्‍य विभगा को उनकी जानकारी लेकर जांच करानी है।

बिहार आने वाली ट्रेनें हाउसफुल

दिल्‍ली से आने वाली ट्रेनें

  • 05484 महानंदा एक्स
  • 02550 नॉर्थ ईस्ट एक्स
  • 03392 राजगीर हमसफर
  • 02392 श्रमजीवी एक्स
  • 03258 जनसाधारण एक्स
  • 02566 नई दिल्ली भागलपुर एक्स
  • 02368 विक्रमशिला एक्स
  • 04006 आनंदविहार स्पे.
  • 02424 गुवाहाटी राजधानी एक्स
  • 01210 राजधानी एक्स
  • 04090 भागलपुर स्पेशल
  • 02394 संपूर्ण क्रांति एक्स
  • 02304 पूर्वा स्पेशल

मुंबई से आने वाली ट्रेनें

  • 09271 बांद्राटर्मिनल पटना एक्स
  • 03202 एलटीटी-पटना एक्स
  • 02141 कुर्ला-पाटलिपुत्र एक्स
  • 02149 पुणे-दानापुर एक्स

दक्षिण भारत से आने वाली ट्रेनें

  • 06509 बेंगलुरु-दानापुर एक्स
  • 02295 संघमित्रा स्पेशल
  • 03252 यशवंतपुर पाटलिपुत्र एक्स
  • 02787 सिकंदराबाद दानापुर एक्स
  • 02791 सिकंदराबाद दानापुर एक्स

 हावड़ा की ओर से आने वाली ट्रेनें

  • 02303 पूर्वा स्पेशल एक्स
  • 02023 हावड़ा जनशताब्दी एक्स
  • 02351 हावड़ा राजेन्द्र नगर एक्स
  • 03019 बाघ स्पेशल

इन स्पेशल ट्रेनों में भी नहीं है जगह

  • 04446 आनंदविहार सहरसा स्पेशल
  • 04404 भागलपुर स्पेशल
  • 84406 भागलपुर सुविधा स्पेशल
  • 084410 डिब्रूगढ़ सुविधा स्पेशल
  • 04452 इस्लामपुर स्पेशल
  • 03414 फरक्का एक्स
  • 05956 ब्रह्म्पुत्र एक्स

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.