Move to Jagran APP

छपरा-मऊ रेलखंड पर 11 फरवरी से चलेगी विशेष पैसेंजर एक्‍सप्रेस ट्रेन, यहां जानिए पूरी टाइम टेबल

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री की सुविधा के लिए 5443/05444 छपरा-मऊ-छपरा दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन किया जाएगा। यह अनारक्षित होगा। मुख्य जनसंंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने इसकी टाइम टेबल की भी जानकारी दी है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Sat, 05 Feb 2022 04:41 PM (IST)Updated: Sat, 05 Feb 2022 04:41 PM (IST)
छपरा से मउ के बीच चलेगी पैसेंजर ट्रेन। सांकेतिक तस्‍वीर

सिवान, जागरण संवाददाता। Indian Railways News कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार थमने के बाद अब रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन नियमित करने के साथ ही नई ट्रेनों के परिचालन की कवायद शुरू कर दी है। इस क्रम में रेलवे प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए 5443/05444 छपरा-मऊ-छपरा दैनिक विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है। इसकी बोगी अनारक्षित होगी। मुख्य जनसंंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एसएलआर.व एसएलआरडी. के 02 कोच सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे।

loksabha election banner

सिवान से शाम 5.40 में होगी रवाना 

उन्‍होंने बताया कि 05443 छपरा-मऊ दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 11 फरवरी से प्रतिदिन छपरा से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह टेक निवास, कोपा सम्होता, दाउदपुर, एकमा, महेन्द्रनाथ, चैनवा होते हुए दारौंधा से 16.57 बजे खुलेगी। वहीं पचरुखी से 17.08 बजे, सिवान से 17.40 बजे, जीरादेई 17.48 बजे, करछुई से 17.55 बजे, मैरवा से 18.02 बजे, बनकटा, भाटपार रानी, नोनापार, भटनी, पिवकोल, सलेमपुर, लार रोड, तुर्तीपार, बेल्थरा रोड, गोविंदपुर दुगौली, किड़िहरापुर, चकरा रोड तथा इंदारा से छूटकर मऊ 21.15 बजे पहुंचेगी।

वापसी में सिवान से सुबह 8.10 में खुलेगी 

मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वापसी में 05444 मऊ-छपरा दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 10 फरवरी से प्रतिदिन मऊ से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी।  यह विभिन्न स्टेशन होते मैरवा से 07.37 बजे, करछुई से 07.45 बजे, जीरादेई से 07.51 बजे, सिवान से 08.10 बजे खुलेगी। वहीं पचरूखी से 08.22 बजे, दारौंधा से 08.32 बजे छूटकर विभिन्न स्टेशन होते छपरा 10.10 बजे पहुंचेगी।इस रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। सारण, सिवान के यात्रियों को सहजता होगी। या‍त्रियों को कोरोना की गाइडलाइन का सख्‍ती से पालन करना होगा। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के समय ट्रेनों का परिचालन काफी बा‍धित हुुआ था। लेकिन इस बार ऐसी हालात इतने बेकाबू नहीं हुए।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.