Move to Jagran APP

गया व समस्‍तीपुर में भी वाटर पार्क का उठा सकेंगे आनंद, जानिए आपके शहर को क्‍या मिली सौगात

हाल के महीनों में बिहार में होटल और मनोरंजन पार्क के कई प्रस्तावों को मिली है एसआइपीबी की मंजूरी। बोधगया और समस्तीपुर में वाटर पार्क के प्रस्ताव को दी गई स्‍वीकृति। बोधगया मोतिहारी बेतिया व सहरसा में बनेंगे नए होटल।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Fri, 16 Jul 2021 12:40 PM (IST)Updated: Fri, 16 Jul 2021 12:40 PM (IST)
गया व समस्‍तीपुर में भी वाटर पार्क का उठा सकेंगे आनंद, जानिए आपके शहर को क्‍या मिली सौगात
छोटे शहरोंं में होंगे वाटर पार्क, होटल एवं मनोरंजन पार्क। प्रतीकात्‍मक फोटो

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार में इन दिनों इथेनाल व खाद्य प्रसंस्करण (Ethenol and Food Processing) के क्षेत्र में निवेश की खूब चर्चा है। इससे अलग एक और मामला कुछ यूं बढ़ा है कि अपेक्षाकृत छोटे शहरों में होटल और मनोरंजन पार्क (Hotel and Amusement Parks) खासकर वाटर पार्क के निवेश आने लगे हैैं। हाल के महीनों में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एसआइपीबी) की बैठक में इस तरह के प्रस्तावों को स्टेज-1 क्लियरेंस दिया गया है।

loksabha election banner

वाटर पार्क के प्रस्ताव इस तरह हुए हैं मंजूर

अब पटना से हटकर भी वाटर पार्क (Water Park) के प्रस्ताव आ रहे। इन्हें एसआइपीबी ने स्टेज-1 की क्लियरेंस भी प्रदान कर दी है। बोधगया के नीमा में 10.29 करोड़ रुपये की लागत से एक वाटर पार्क बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसमें रेन कोर्ट, फूड कोर्ट व डांस फ्लोर आदि का भी प्रविधान किया गया है। वहीं समस्तीपुर में भी छह करोड़ रुपये की लागत से एक वाटर पार्क तैयार किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह प्रस्ताव समस्तीपुर के मुसरी घरारी के लिए है। इसे भी एसआइपीबी ने स्टेज-1 क्लियरेंस प्रदान कर दिया है।

नए होटल के प्रस्ताव के साथ भी लोग आगे आ रहे

अपेक्षाकृत छोटे शहरों में बड़े होटल शुरू किए जाने के प्रस्ताव भी आ रहे। उस वर्ष 28 मई को जब एसआइपीबी की बैठक हुई तो सहरसा के तिवारी टोला चौक में मेसर्स होटल हालिडे इन द्वारा होटल शुरू किए जाने के एक प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। इस पर 2.09 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा। पर्यटन के लिहाज से बोधगया के नेवतपुर में मरासा हास्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड 72.02 करोड़ का निवेश एक होटल निर्माण में करेगा। इसे भी स्टेज-1 क्लियरेंस मिल चुका है। पश्चिम चंपारण के कटहरी में 12.38 करोड़ रुपये की लागत से एक होटल बनाए जाने के प्रस्ताव को भी स्टेज-1 क्लियरेंस दिया गया है। इसे मेसर्स रेयान कांटिनेंटल समूह बनाएगा। पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में 7.44 करोड़ रुपये की लागत से एक होटल निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। इसमें सात सुइट और 23 डीलक्स रूम तथा दो बैंक्वेट हाल होंगे। यह प्रस्ताव होटल रैमसन प्लाजा का है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.