Move to Jagran APP

कोरोना काल में मदद के लिए सिवान के डॉक्‍टरों ने शेयर किए अपने माेबाइल नंबर, मरीज को मिलेगी हर जरूरी मदद

सिवान की एक संस्‍था की ओर से कोरोना पीड़‍ित मरीजों को अगर ऑक्सीजन की जरूरत होगी तो उसकी व्यवस्था की जाएगी और उसका खर्च फांउडेशन उठाएगा और अगर किसी मरीज को बेड की जरूरत होगी तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Tue, 27 Apr 2021 12:28 PM (IST)Updated: Tue, 27 Apr 2021 12:28 PM (IST)
कोरोना काल में मदद के लिए सिवान के डॉक्‍टरों ने शेयर किए अपने माेबाइल नंबर, मरीज को मिलेगी हर जरूरी मदद
एक कॉल पर मरीज की मदद करेंगे डॉक्‍टर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

सिवान, जागरण संवाददाता। कोरोना काल में आम लोगों की मदद के लिए सिवान जिले के कुछ डॉक्‍टर आगे आए हैं। इन डॉक्‍टरों ने अपना मोबाइल नंबर जारी किया है, जिसपर संपर्क कर कोई भी जरूरी मदद ले सकता है। आमजन की मदद के लिए सिवान यूथ फाउंडेशन ग्रुप को जिले में संचालित किया जाता है। इस ग्रुप में ज्यादातर हर रोग के विशेषज्ञ शामिल हैं। रविवार की देर रात इस ग्रुप की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इलाज के लिए दर दर भटक रहे मरीज या उनके स्वजनों की मदद की जाएगी। इसके लिए शारीरिक दूरी का पालन हो इसका ख्याल रखा जाएगा। इसलिए फाउंडेशन ने अपने फेसबुक पेज पर 21 विभिन्न रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की सूची नंबर के साथ जारी कर दी है।

loksabha election banner

ऑक्‍सीजन सिलेंडर के लिए भी मदद करेगी संस्‍था

साथ ही अपने वाट्सएप के स्टेटस पर भी अपने नंबर को साझा कर किसी तरह की मदद के लिए फोन कर परामर्श लेने की जानकारी दी। ग्रुप के सक्रिय सदस्य मो. मुमताज ने बताया कि इस समय हर किसी को एक अ²श्य बीमारी से लडऩा है, जिससे बचाव का एक मात्र हथियार मास्क और शारीरिक दूरी है। इसलिए यह निर्णय लिया गया कि कोरोना पीड़‍ित मरीजों को अगर ऑक्सीजन की जरूरत होगी तो उसकी व्यवस्था की जाएगी और उसका खर्च फांउडेशन उठाएगा और अगर किसी मरीज को बेड की जरूरत होगी तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी।

आइएमए ने 43 चिकित्सकों के नाम व नंबर को किया है साझा

बता दें कि आइएमए की जिला शाखा की बैठक भी रविवार को आयाजित की गई थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि इस विपदा की घड़ी में हर मरीज का इलाज कोरोना से बचते हुए किया जाएगा। साथ ही जो मरीज या स्वजन चिकित्सक तक नहीं पहुंच पाएंगे उन्हें टेलीफोनिक परामर्श एक निश्चित समय के दौरान दिया जाएगा।

सिवान यूथ फाउंडेशन में शामिल चिकित्सक और उनके नंबर

01. डॉ मो. मुमताज अहमद  (मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ) : 9199409404, 9534642003

2. डॉ मोहम्मद यूसुफ    (जनरल फिजिशियन) : 8271 256 212

3. डॉ अजहर मुमताज    (जनरल फिजिशियन) : 9097207699

4. डॉ पंकज कुमारसिंह  नवजात एवं शिशु रोग  : 70331 40670

05. डॉ मोहम्मद जहीरउद्दीन  नेत्र रोग  : 80830 77428, 89865 66277

06. डॉ मोहम्मद तनवीर मजहर  यूनानी फिजीशियन : 77830 92904

 07. डॉ एम. इकबाल    जेनरल फिजीशियन : 99344 71284

08. डॉक्टर मोहम्मद अली खान  मधुमेह व ह्रदय रोग : 73690 42774

09. डॉ लाल पैथ   कोविड 19 आरटी पसीआर टेस्ट : 70915 71600

10. डॉ मोहम्मद इसराइल   चर्म रोग : 9934728336

11. डॉ पंकज गुप्ता   मानसिक रोग : 80760 10915

12. डॉ वंदना कुमारी    स्त्री एवं प्रसूति रोग : 62015 50858

13. डॉक्टर अब्दुल्लाह अंसारी   यूनानी फिजिशियन : 94314 58122

14. डॉक्टर सरताज  आलम   नाक, कान, गला रोग : 97084 08852

15. डॉ रवीना खातून   स्त्री एवं प्रसूति रोग :   86748 11714

16. डॉ मुबारक अली   हड्डी एवं नस रोग : 93041 61893

17. डॉ मंजूर आलम    चर्म रोग :  85418 96767

18. डॉ आफताब आलम   होम्योपैथिक चिकित्सक : 99316 99803

19. डॉ मिताली कुमारी    स्त्री एवं प्रसूति रोग: 99318 92424

20. डॉ जेबा परवीन    स्त्री एवं प्रसूति रोग : 90061 67777

21. डॉ रबीउद्दीन     चर्म रोग : 72508 32627


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.