Move to Jagran APP

कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद, कई का फेरा घटा

पटना। कोहरे के कारण रेल परिचालन हो रही दिक्कत को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा एवं स

By Edited By: Published: Thu, 31 Dec 2015 01:14 AM (IST)Updated: Thu, 31 Dec 2015 01:14 AM (IST)
कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद, कई का फेरा घटा

पटना। कोहरे के कारण रेल परिचालन हो रही दिक्कत को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए 8 जनवरी से 29 फरवरी तक अस्थायी रूप से सात जोड़ी गाड़ियों का परिचालन रद्द तथा एक जोड़ी ट्रेन का आशिक समापन किया गया है। इसके अलावा एक जोड़ी ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से भी चलाया जायेगा तथा 77 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है। प्रभावित सेवा के दिन आरक्षित टिकट की बुकिंग बंद कर दी गयी है ।

loksabha election banner

प्रभावित सेवाओं की सूची

------------------

रद्द गाड़ियां

--------------

ट्रेनें कब से कब तक

सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस 10 जनवरी से 28 फरवरी

दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस 09 जनवरी से 27 फरवरी

दानापुर-आनंद विहार ट. 08 जनवरी 29 फरवरी

आनन्द विहार ट.-दानापुर 08 जनवरी 29 फरवरी

---------------

आशिक असर :

08 जनवरी से कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी कोलकाता-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मुगलसराय और आनंद विहार के बीच 08 जनवरी से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह आनंदविहार से कोलकाता जाने वाली 10 जनवरी से 02 मार्च तक रद्द रहेगी।

-------------

मार्ग परिवर्तन

---------------------

- 08 जनवरी से 29 फरवरी तक पटना-कोटा एक्सप्रेस वाया कानपुर-फरुखाबाद-कासगंज-मथुरा होकर चलेगी। वापसी में भी इसी रास्ते।

----------------

परिचालन के दिनों में कमी

08 जनवरी से 29 फरवरी तक

ट्रेन नं. कहा से कहा तक रद दिन

12023-24 जनशताब्दी-सोम, गुरू

12141 एलटीटी पाटलिपुत्र- मंगल, शनि

12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्स सोम, गुरू

12295 संघमित्रा-सोम, शुक्र, 12296 संघमित्रा-बुध, रवि, 12301 कोलकाता राजधानी -बुध, 12302 कोलकाता राजधानी-गुरू, 12303 पूर्वा एक्स.-मंगल, 12304 पूर्वा एक्स.-बुध, 12309 पटना राजधानी- बुध, 12310 पटना राजधानी- गुरू, 12333 विभूति -मंगल, शुक्र, 12334 विभूति -बुध, शनि, 12367 विक्रमशिला -बुध, 12368 विक्रमशिला -गुरू, 12369 कुंभ- बुध, 12370 कुंभ -गुरू, 12391 श्रमजीवी- सोम, गुरू, 12392 श्रमजीवी -मंगल, शुक्र, 12393 संपूर्ण क्राति- बुध, रवि, 12394 संपूर्ण क्राति- सोम, गुरू, 12401 मगध - बुध, 12402 मगध - गुरू, 12423 डिब्रूगढ़- बुध, 12424 डिब्रूगढ़ राजधानी- सोम, 12487 सीमाचल- सोम, बुध, शुक्र, 12488 सीमाचल- मंगल, गुरू, रवि, 12505 नार्थ ईस्ट- मंगल, शनि, 12506 नार्थ ईस्ट- सोम, गुरू, 12568-67 राज्यरानी- बुध, रवि, 12791 सिकंदराबाद-दानापुर- गुरू, रवि, 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्स- मंगल, शनि, 13005 अमृतसर मेल- सोम, गुरू, 13006 अमृतसर मेल-बुध, शनि, 13007 तूफान- बुध, रवि, 13008 तूफान-मंगल, शुक्र, 13050 अमृतसर-हावड़ा- गुरू, रवि, 13133 सियालदह-वाराणसी- मंगल, 13134 वाराणसी-सियालदह - शुक्र, 13201 आरजेपीबी-एलटीटी बुध, शनि, 13202 एलटीटी-आरजेपीबीसोम, शुक्र, 13225-26 जयनगर इंटरसिटी -बुध, 13235-36 साहेबगंज इंटरसिटी-गुरू, 13241 बांका-राजेन्द्रनगर- गुरू, 13242 राजेंद्रनगर-बांका- बुध, 13245 कैपिटल एक्स- रवि, 13246 कैपिटल एक्स.- शनि, 13247 कैपिटल- गुरू, 13248 कैपिटल एक्स- मंगल, 13287 साउथ बिहार सोम, शुक्र, 13288 साउथ बिहार- बुध, शनि, 13401-02 भागलपुर इंटरसिटी-बुध, 13413 फरक्का एक्स - सोम, 13414 फरक्का एक्स- बुध, 13483 फरक्का एक्स-बुध, 13484 फरक्का एक्स- शुक्र, 14055 ब्रह्मपुत्र एक्स- बुध, रवि, 14056 ब्रह्मपुत्र -गुरू, रवि, 15483 महानंदा मंगल, गुरू, शनि, 15484 महानंदा सोम, गुरू, शनि, 15713-14 कटिहार इंटरसिटी-बुध, 18183 टाटा-दानापुर एक्स-बुध, 18184 दानापुर-टाटा एक्स-गुरू, 18621 पाटलिपुत्र- बुध, 18622 पाटलिपुत्र -मंगल, 18623 राजेन्द्रनगर-हटिया-गुरू, 18624 हटिया-राजेन्द्रनगर-बुध, 22405 भागलपुर गरीब रथ- गुरू, 22406 भागलपुर गरीब रथ-बुध।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.