Move to Jagran APP

सीएम ग्राम परिवहन योजना के लिए 11,198 लाभुकों का चयन, 518 लाभुकों को पहले दिन दिया गया चयन पत्र

CM village transport scheme मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के सातवें चरण में 11198 लाभुकों का चयन किया गया है। पहले दिन मंगलवार को इनमें से 518 चयनित लाभुकों के बीच जिलों में परिवहन पदाधिकारी (District Transport Officer) एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा चयन पत्र का वितरण किया गया।

By Shubh NpathakEdited By: Published: Wed, 16 Dec 2020 09:43 AM (IST)Updated: Wed, 16 Dec 2020 09:43 AM (IST)
सीएम ग्राम परिवहन योजना के लिए 11,198 लाभुकों का चयन, 518 लाभुकों को पहले दिन दिया गया चयन पत्र
मुख्‍यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में वाहन खरीदने के लिए मिलता है अनुदान। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

राज्य ब्यूरो, पटना। CM village transport scheme: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के सातवें चरण में 11,198 लाभुकों का चयन किया गया है। पहले दिन मंगलवार को इनमें से 518 चयनित लाभुकों के बीच जिलों में परिवहन पदाधिकारी (District Transport Officer) एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development Officer) के द्वारा चयन पत्र का वितरण किया गया। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल (Transport Secretary Sanjay Kumar Agrawal) ने बताया कि सभी 11,198 लोगों वाहन खरीद के बाद अनुदान राशि (Subsidy on Vehicle purchasing for public transport purpose) का वितरण शुरू किया जाएगा। सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश इस बाबत निर्देश दिया गया है। अनुदान की राशि देने में अनावश्यक विलंब किए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत अब तक 30,119 लोगों को रोजगार दिया गया है।

loksabha election banner

चार से 10 सीटर वाहनों की खरीद के लिए मिलता है अनुदान

मालूम हो कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चार सीटर से लेकर 10 सीटर तक के नए वाहनों की खरीद पर अनुदान दिया जाता है। प्रति पंचायत सात योग्य लाभुकों का चयन किया जा रहा है। चार अनुसूचित जाति/जनजाति एवं तीन अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सदस्यों को वाहन की खरीद पर अनुदान का लाभ दिया जा रहा है।

नालंदा के सबसे अधिक आवेदकों को मिला योजना का लाभ

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सातवें चरण में सबसे अधिक लाभुक नालंदा जिले (Nalanda District) के हैं। नालंदा के 593, मोतिहारी (Motihari) के 549 जबकि सारण (Saran) के 532 लाभुकों का चयन किया गया है। इसके अलावा पटना (Patna) जिले में 160, समस्तीपुर Samastipur) के 392, मधुबनी (Madhubani) के 489, बक्सर (Buxar) के 465, भागलपुर (Bhagalpur) के 448, भोजपुर (Bhojpur) के 435, सिवान (Siwan) के 426, औरंगाबाद (Aurangabad) के 397, सीतामढ़ी (Sitamadhi) के 382, पूर्णिया (Purnia) के 315, नवादा (Nawada) के 305, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के 475, वैशाली (Vaishali) के 351 और दरभंगा (Darbhanga) जिले के 332 लाभुकों का चयन किया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.