Move to Jagran APP

कोरोना की दूसरी लहर : राजधानी में चौबीस घंटे में बढ़ गए 216 फीसद कोरोना मामले

पटना। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल पहली लहर में इतने रफ्तार नहीं थी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 02:10 AM (IST)Updated: Sun, 11 Apr 2021 02:10 AM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर : राजधानी में चौबीस घंटे में बढ़ गए 216 फीसद कोरोना मामले
कोरोना की दूसरी लहर : राजधानी में चौबीस घंटे में बढ़ गए 216 फीसद कोरोना मामले

पटना। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल पहली लहर में 100 का आंकड़ा छूने में दो माह लग गए थे। इस बार एक से 10 अप्रैल के बीच 800 फीसद से अधिक मामले बढ़े हैं। जिला प्रशासन के अनुसार एक अप्रैल को पटना में 174 कोरोना पॉजिटिव चिह्नित किए गए थे। 10 अप्रैल को आंकड़ा 1431 पहुंच गया। जबकि पिछले साल मार्च में पहला केस मिलने के बाद 1000 का आंकड़ा जुलाई में पहुंचा था। पहली लहर में जुलाई में संक्रमण का दर चरम पर था। कोरोना संक्रमण के इलाज में जुटे डॉक्टरों का कहना है कि लापरवाही के कारण मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लापरवाही का दौर नहीं थमा तो आंकड़े चौकाने वाले दिखेंगे। सरकार को मजबूरन लॉकडाउन लगाना होगा।

prime article banner

पिछले साल ऐसे बढ़े थे मरीज :

24-30 मार्च, 2020 : 06

01-30 अप्रैल : 14

01-31 मई : 220

01-30 जून : 825

01-07 जुलाई : 548

08-14 जुलाई : 1189

15-21 जुलाई : 1947

22-31 जुलाई : 4799

01-07 अगस्त : 3188

08-14 अगस्त : 3731

----------------------

इस साल ऐसे बढ़ा मरीजों का ग्राफ :

24-31 मार्च : 545

01 अप्रैल : 174

02 अप्रैल : 287

03 अप्रैल : 348

04 अप्रैल : 372

05 अप्रैल : 432

06 अप्रैल : 486

07 अप्रैल : 522

08 अप्रैल : 743

09 अप्रैल : 661

10 अप्रैल : 1431

-------------- पीक की ओर बढ़ा बिहार, 239 दिन बाद मिले 3469 संक्रमित

पटना। बिहार में 239 दिन बाद एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। यह बिहार पीक की ओर बढ़ने का संकेत है। शनिवार को बिहार से कुल 3469 संक्रमित मिले। आज 95112 कोविड-19 टेस्ट में ये संक्रमित मिले हैं। इसके पहले 15 अगस्त 2020 को बिहार से एक दिन में 3536 संक्रमित मिले थे। उससे पहले 11 अगस्त को 4071 पॉजिटिव मिले थे। 95 हजार टेस्ट, 3.46 फीसद नतीजे पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बुलेटिन जारी कर बताया कि आज प्रदेश में 95112 टेस्ट किए गए। जिसमें 3.46 फीसद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके पहले शुक्रवार को 90751 टेस्ट किए गए थे। जिसमें 2174 रिजल्ट पॉजिटिव आए थे। यानी कुल जांच का 2.39 फीसद नतीजे ही पॉजिटिव थे। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 11998 हुई

कोरोना संक्रमण के करीब साढ़े तीन हजार नए केस मिलने के साथ ही राज्य में एक्टिव केस बढ़ कर 11998 हो गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को राज्य में एक्टिव केस की संख्या 9357 थी। विभाग ने दावा किया कि नए संक्रमितों के मिलने के साथ ही इस बीमारी से लोग मुक्त भी हो रहे हैं। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 822 लोगों ने कोरोना को पराजित किया है। 11 जिलों से मिले सर्वाधिक कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन की माने तो प्रदेश के 11 जिलों से सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा संक्रमित पटना जिले से मिले हैं। पटना से आज 1431, गया से 310, मुजफ्फरपुर से 183, भागलपुर से 97, औरंगाबाद से 93, पूर्णिया से 87, बेगूसराय से 80, जहानाबाद से 77, भोजपुर से 74, लखीसराय से 70 और सारण से 62 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमण से अब तक 1604 की जान गई

बीते वर्ष मार्च महीने से शुरू हुए कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में अब तक 1604 लोगों की जान जा चुकी है। सिर्फ बीते 24 घंटे में छह लोगों की संक्रमण की वजह से मौत होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.