Move to Jagran APP

नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थी हो जाएं तैयार, एसएससी ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

दिसंबर 2021 से लेकर मार्च 2022 तक की सभी तीन भर्तियों की संभावित तिथियां जारी की गई हैं। इसमें सीजीएल एमटीएस और सीएचएसएल के अधिसूचना की अनुमानित तिथि भी घोषित की गई है। इसमें बिहार सहित देश के सभी राज्यों से काफी संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Sat, 18 Dec 2021 08:22 PM (IST)Updated: Sat, 18 Dec 2021 08:22 PM (IST)
नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थी हो जाएं तैयार, एसएससी ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर
सएससी ने वर्ष 2021-22 के परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। सांकेतिक तस्वीर।

नलिनी रंजन, पटना: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने वर्ष 2021-22 के परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। दिसंबर 2021 से लेकर मार्च 2022 तक की सभी तीन भर्तियों की संभावित तिथियां जारी की गई हैं। इसमें सीजीएल, एमटीएस और सीएचएसएल के अधिसूचना की अनुमानित तिथि भी घोषित की गई है। एसएससी की ओर से केंद्रीय विभागों के अधीन कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाती है। इसमें बिहार सहित देश के सभी राज्यों से काफी संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं। एसएससी की परीक्षा के माध्यम से एमटीएस, दिल्ली पुलिस एमटीएस, सीजीएल, सीएचएसएल, एसएससी जीडी कांस्टेबल आदि नियुक्तियों को लेकर भी परीक्षा कैलेंडर में पूरी जानकारी दी गई है।

loksabha election banner

परीक्षा कैलेंडर की ओर से इस वर्ष सबसे पहले 23 दिसंबर को सीजीएल-1 की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसमें आवेदन के लिए अंतिम तिथि 23 जनवरी निर्धारित होगी। इसकी परीक्षा अप्रैल 2022 में आयोजित होगी। जबकि, कांस्टेबल जीडी सीएपीएफ, एनआइए, एसएसएफ, असम राइफल परीक्षा 2022 नियुक्ति के लिए 22 फरवरी 2023 को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके लिए 31 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे। इसकी परीक्षा जून 2023 में आयोजित होगी। प्लस टू स्तरीय संयुक्त टीयर वन परीक्षा के लिए अधिसूचना एक फरवरी 2022 को जारी होगी। सात मार्च तक इसके लिए आवेदन तथा मई 2022 में परीक्षा आयोजित होगी। एमटीएस नन तकनीकी के लिए 22 मार्च को अधिसूचना जारी होगी।

सेलेक्शन पोस्ट फेज 10 के लिए 10 मई को विज्ञापन

30 अप्रैल तक आवेदन एवं जून में परीक्षा आयोजित होगी। सेलेक्शन पोस्ट फेज 10 के लिए 10 मई को विज्ञापन जारी होगा, नौ जून तक आवेदन लिए जाएंगे, जुलाई 2022 में परीक्षा आयोजित होगी। दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियर भर्ती परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना 17 मई को जारी की जाएगी। 16 मई तक आवेदन लिए जाएंगे, सितंबर 2022 में परीक्षा आयोजित होगी। दिल्ली पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल की नियुक्ति के लिए 27 जून 2022 को नोटिफिकेशन होने के बाद अक्टूबर में परीक्षा आयोजित होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.