Move to Jagran APP

RJD Foundation Day : पटना में तेज-तेजस्‍वी तो बिहार भर में राजद नेताओं ने निकाला साइकिल मार्च, देखें PHOTOS

RJD Foundation Day राजद आज 24वां स्थापना दिवस मना रहा है। रविवार को पटना में तेज-तेजस्‍वी तो बिहार के जिलों में कार्यकर्ता साइकिल मार्च पर निकले! खबर के साथ देखें तस्‍वीरें।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 09:56 AM (IST)Updated: Sun, 05 Jul 2020 08:03 PM (IST)
RJD Foundation Day : पटना में तेज-तेजस्‍वी तो बिहार भर में राजद नेताओं ने निकाला साइकिल मार्च, देखें PHOTOS
RJD Foundation Day : पटना में तेज-तेजस्‍वी तो बिहार भर में राजद नेताओं ने निकाला साइकिल मार्च, देखें PHOTOS

पटना, राज्य ब्यूरो। RJD Foundation Day: राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) आज 24वां स्थापना दिवस मना रहा है। रविवार को पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों लाल तेजप्रताप यादव व तेजस्‍वी यादव साइकिल मार्च पर निकले। वहीं जिलों में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने साइकिल मार्च निकाला। पटना में साइकिल मार्च के दौरान तेजस्‍वी ने केंद्र और नीतीश सरकार पर कई आरोप लगाए। महंगाई से लेकर बेरोजगारी और कल-कारखाने तक के मुद्दों पर दाेनों सरकारों को घेरा। कहा- डबल इंजन की सरकार में बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा तक नहीं मिल सका है। बता दें कि पांच जुलाई 1997 को दिल्ली में जनता दल से अलग होकर लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल नाम से अपनी अलग पार्टी बनाई थी।  पटना समेत पूरे बिहार में निकाले गए साइकिल मार्च की देखें प्रमुख तस्‍वीरें। 

prime article banner

पटना: तेज-तेजस्‍वी ने निकले सड़क पर 

राजद का यह साइकिल मार्च 11 बजे राबड़ी आवास से शुरू हो गया है। माैके पर तेजस्‍वी यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में आज तक बिहार को स्‍पेशल स्‍टेटस का दर्जा नहीं मिला है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल के दाम रोज बढ़ रहे हैं। रोजमर्रा की चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। कल-कारखाने के नाम पर लालू जी के शासन वाले कारखाने ही गिना दिये जाते हैं। कल-कारखाने पर जब भी बात होती है, वही तीन को गिना देते हैं। 

मुंगेेर: हवेली खड़गपुर में निकला साइकिल मार्च 

राष्ट्रीय जनता दल के 24वें स्थापना दिवस पर हवेली खड़गपुर में साइकिल मार्च निकाला गया। पश्चिम अजीम गंज से लेकर अंबेडकर चौक, नंदलाल बसु चौक, पुरानी चौक होते हुए पटेल चौक तक मार्च निकाला गया। राजद प्रखंड अध्यक्ष योगेश्वर गोस्वामी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विपिन खिरहरी, नगर अध्यक्ष पंकज यादव, छात्र राजद के जिला अध्यक्ष ईशु यादव के अलावा केदार यादव, ओम प्रकाश चौटाला, सदानंद यादव, अशोक यादव, सूरज सुमन, रोशन कुमार, भुवनेश्वर यादव, बलराम यादव समेत युवा एवं छात्र कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए। 

नालंदा: साइकिल के साथ बैलगाड़ी मार्च  

नालंदा मुख्‍यालय समेत चंडी, इस्‍लामपुर बढ़ौना आदि शहरों में राजद की ओर से साइकिल मार्च निकाला गया। इतना ही नहीं, नालंदा में एक कदम आगे बढ़कर कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी मार्च भी निकाला।  

मधेपुरामधेपुरा में साइकल रैली निकलते राजद कार्यकर्ता

फारबिसगंज में भी हुआ प्रदर्शन  

बांका: विधायक ने की शिरकत 

पटना सिटी: जोश में दिखे राजद कार्यकर्ता

 

नवादा: राजद का साइकिल मार्च 

नवादा में भी डीजल पेट्रोल के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में रविवार को नरहट राजद प्रखण्ड अध्यक्ष शम्भू कुमार यादव के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल रैली। इस रैली में सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने लिया भाग। नरहट शेखपुरा बाजार मुख्य मार्ग पर किया गया विरोध प्रदर्शन। 

मुजफ्फरपुर 

शेखुपरा 

 

रोहतास 

 

किशनगंज 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.