Move to Jagran APP

RJD ने खोजा पप्‍पू यादव की गिरफ्तारी का लालू-तेजस्‍वी कनेक्‍शन, निशाने पर आए CM नीतीश कुमार

Pappu Yadav Arrest जन अधिकार पार्टी के अध्‍यक्ष व पूर्व सांसद पप्‍पू यादव की गिरफ्तारी के पीछे लालू प्रसाद यादव व तेजस्‍वी यादव को कमजोर करने की नीतीश सरकार की साजिश है। यह आरोप आरजेडी विधायक चंद्रशेखर ने लगाया है। इसपर जेडीयू ने भी पलटवार किया है।

By Amit AlokEdited By: Published: Fri, 14 May 2021 03:34 PM (IST)Updated: Fri, 14 May 2021 03:37 PM (IST)
RJD ने खोजा पप्‍पू यादव की गिरफ्तारी का लालू-तेजस्‍वी कनेक्‍शन, निशाने पर आए CM नीतीश कुमार
तेजस्‍वी यादव, पप्‍पू यादव, नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद यादव। फाइल तस्‍वीरें।

पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। Pappu Yadav Arrest जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्‍यक्ष व पूर्व सांसद पप्‍पू यादव (Pappu Yadav) की गिरफ्तारी का लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) व तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) का क्‍या कनेक्‍शन है? चौंक गए तो जान लीजिए, यह कनेक्‍शन लालू के ही राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के एक विधायक ने खोजा है। इसी बहाने उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को निशाने पर लिया है। मधेपुरा से आरजेडी विधायक चंद्रशेखर (RJD MLA Chandrashekhar) ने आरोप लगाया है कि पप्‍पू यादव को लालू प्रसाद यादव व तेजस्‍वी यादव का वोट बैंक तोड़ने के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने एक साजिश के तहत गिरफ्तार कराया है। यह लालू-तेजस्‍वी को कमजोर करने की सफल नहीं होने वाली कोशिश है। इस आरोप पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी पलटवार किया है।

loksabha election banner

सामाजिक न्याय की धारा को कमजोर करने की साजिश

विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की सामाजिक न्याय की धारा को कमजोर कर सांप्रदायिक ताकतों को मजबूती देने की एक साजिश है। पप्पू यादव की गिरफ्तारी के पीछे मूल मंशा आरजेडी के वोटरों में कंफ्यूजन पैदा कर देना है। यह गिरफ्तारी लालू प्रसाद यादव के जेल से बाहर आने के बाद ही क्यों हुई, इसे समझना होगा। पप्‍पू आज जेल में हैं, लेकिन जमानत तो हो ही जाएगी। फिर वे लालू और तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे, जिसका लाभ सत्‍ताधारी दलों के नेता उठाएंगे।

जेडीयू का पलटवार: पहले पप्‍पू पसंद थे, अब नापसंद

आरजेडी विधायक चंद्रशेखर के इस बयान पर जेडीयू ने भी पलटवार किया। जेडीयू प्रवक्‍ता व मधेपुरा से पार्टी के विधान सभा प्रत्‍याशी रहे निखिल मंडल ने कहा कि आज चंद्रशेखर ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को साजिश करार दिया है। साथ ही उन्‍हें सत्‍ताधारी दलों का एजेंट बताया है। ये वही चंद्रशेखर हैं, जिन्‍होंने साल 2005 का विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) मधेपुरा से पप्पू यादव के समर्थन से निर्दलीय लड़ा था। तब वे पप्पू यादव जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे। बकौल निखिल मंडल, तब चंद्रशेखर को पप्‍पू यादव पसंद थे, लेकिन आज नापसंद हैं। स्‍पष्‍ट है कि मतलब निकलने के बाद पहचान नहीं रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.