Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवसः 'नीचे मछली, ऊपर बिजली' की थीम पर गांधी मैदान में दिखेगी बिहार के विकास की गाथा Patna News

गणतंत्र दिवस के दिन गांधी मैदान में 17 झांकियों के माध्यम से बिहार के विकास की गाथा दिखाई जाएगी। लंबे समय के बाद सेना गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड समारोह का नेतृत्व करेगी।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Tue, 21 Jan 2020 08:22 AM (IST)Updated: Tue, 21 Jan 2020 08:22 AM (IST)
गणतंत्र दिवसः 'नीचे मछली, ऊपर बिजली' की थीम पर गांधी मैदान में दिखेगी बिहार के विकास की गाथा Patna News
गणतंत्र दिवसः 'नीचे मछली, ऊपर बिजली' की थीम पर गांधी मैदान में दिखेगी बिहार के विकास की गाथा Patna News

पटना, जेएनएन। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन गांधी मैदान में बिहार के विकास की गाथा दिखेगी। इसे 17 झांकियों के माध्यम से दिखाया जाएगा। लंबे समय के बाद सेना गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड समारोह का नेतृत्व करेगी। 19 टुकड़ियां गांधी मैदान में आयोजित परेड कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तीन दिनों के ब्रेक के बाद सोमवार से परेड का पूर्वाभ्यास करने लगी। राज्यपाल फागू चौहान झंडोतोलन करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

loksabha election banner

झांकी निर्माण की तैयारी तेज

मानव श्रृंखला कार्यक्रम के कारण गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी रुक गई थी। सोमवार से गांधी मैदान के अंदर और झांकी निर्माण की तैयारी तेज हो गई। हालांकि अभी गांधी मैदान को आम दर्शकों के लिए बंद रखा गया है। मॉर्निगवाकरों के लिए गांधी मैदान 23 से 26 जनवरी तक बंद रहेगा। अभी गांधी मैदान में अस्थायी थाना काम कर रहा है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों की व्यवस्था के लिए 10 टावरों का निर्माण कराया जा रहा है। पानी के लिए 10 टैंकर और पांच वाटर एटीएम भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही 10 एंबुलेंस, चिकित्सक व प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारी दवाओं व उपकरणों के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे।

झांकी में दिखेगा भविष्य का पीएमसीएच

गणतंत्र दिवस पर 17 झांकियां विकसित बिहार की झलक के साथ प्रदर्शित की जाएंगी। झांकी में पीएमसीएच को देश के सबसे बड़े अस्पताल बनाने की परिकल्पना दिखेगी। 'नीचे मछली, ऊपर बिजली' योजना सहित जल जीवन हरियाली, वर्षा जल संचयन, मौसम के अनुसार कृषि कार्यक्रम आदि विषय पर झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में प्रदर्शित होने वाली झांकी की अधिकतम ऊंचाई 15 फीट होगी। 24 जनवरी तक झांकी की तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही झांकियों के आगे-पीछे के हिस्सों को आकर्षक व दर्शनीय बनाया जाएगा।

परेड में 19 टुकड़ियां लेंगी भाग

आर्मी, सीआरपीएफ, एसएसबी (पुरुष), आइटीबीपी, सीआइएसएफ, एसटीएफ, बीएमपी (पुरूष), बीएमपी (महिला), जिला सशस्त्र बल (पुरुष), जिला सशस्त्र बल (महिला), होमगार्ड ग्रामीण, होमगार्ड शहरी, एनसीसी आर्मी (ग‌र्ल्स), एनसीसी आर्मी (ब्वॉयज), एनसीसी एयरफोर्स, एनसीसी नेवी, बिहार स्काउट, बिहार गाइड, स्वान दस्ता की छह यूनिट, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की एक कंपनी भाग लेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.