Move to Jagran APP

फिर पिछड़कर जीते रामकृपाल, 13वें राउंड ने बदली किस्मत

एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव और महागठबंधन उम्मीदवार मीसा भारती के बीच इस बार भी चुनावी मुकाबला पिछली बार की तरह रहा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 01:42 AM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 06:22 AM (IST)
फिर पिछड़कर जीते रामकृपाल, 13वें राउंड ने बदली किस्मत
फिर पिछड़कर जीते रामकृपाल, 13वें राउंड ने बदली किस्मत

पटना । एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव और महागठबंधन उम्मीदवार मीसा भारती के बीच इस बार भी मुकाबला बहुत कुछ पिछली बार की तरह ही रहा। 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह ही मीसा भारती शुरुआत के कई राउंड तक आगे रहीं मगर एक बार रामकृपाल यादव ने पछाड़ा तो फिर जीत कर ही लौटे।

loksabha election banner

सुबह चढ़ते सूरज के साथ राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने जो बढ़त बनाई वो दोपहर बाद उतरते सूरज के साथ खत्म हो गई। 12वें राउंड तक मीसा भारती 4,175 मतों से आगे चल रही थीं। इसके बाद 13वें राउंड में ईवीएम के साथ रामकृपाल यादव की किस्मत खुली और वे 5,812 मतों से आगे हो गए। इसके बाद तो उनकी बढ़त लगातार अंतिम राउंड तक कायम रही। 27वें राउंड तक मीसा भारती को 4,63, 767 वोट मिले थे जबकि रामकृपाल यादव 5,03, 118 वोटों के साथ जीत के दरवाजे पर खड़े थे।

----------------------------

समय - 9.00 बजे। एएन सिन्हा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में पोस्टल बैलेट और प्रथम चक्र के वोटों की गिनती में पाटलिपुत्र से राजद की मीसा भारती, भाजपा के रामकृपाल यादव से करीब 800 वोटों से आगे रहीं। दूसरे चक्र की गिनती के बाद राजद की बढ़त करीब 3000 पहुंच गई।

समय- 10.40 बजे। पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में राजद की मीसा भारती, भाजपा पर 14 हजार की बढ़त बना चुकी थीं। 11.25 बजे मीसा भारती की बढ़त घटकर 2450 वोटों की रह गई। सातवें चरण की गिनती के बाद राजद फिर 7626 वोटों के अंतर से आगे हो गया।

समय - 12.40 बजे। पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की धड़कन बढ़ने लगीं, क्योंकि राजद 8755 वोटों के अंतर से आगे हो गया था। अगले ही चक्र में बढ़त का अंतर 10 हजार से पार कर गया।

समय - 2.00 बजे। पाटलिपुत्र लोकसभा की तस्वीर बदलने का संकेत आ गया। राजद की बढ़त घटकर 1170 वोटों की रह गई। 13वें चक्र में भाजपा के रामकृपाल यादव राजद की बढ़त पाटकर 1672 वोटों के अंतर से आगे निकल गए। अगले चक्र में भाजपा ने 8424 वोटों के अंतर से निर्णायक बढ़त बनानी शुरू कर दी। 14वें चक्र की गिनती के बाद राजद की मीसा भारती करीब 24 हजार 954 वोटों से पीछे हो गई। 16वें चक्र की गिनती के बाद भाजपा के रामकृपाल यादव ने जीत के लिए 26,811 वोटों का निर्णायक बढ़त बना ली। अपराह्न 4.00 बजे रामकृपाल ने 31,303 वोटों से बढ़त बना लिया तो फिर बढ़ता ही गए।

समय -4.21 बजे। रामकृपाल 34,033 वोटों के अंतर से आगे हो गए। समय - 4.53 बजे। रामकृपाल करीब 39,618 वोटों से आगे हो गए। 2014 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव ने राजद की मीसा भारती को 40,322 वोटों से हराया था।

शाम 5.00 बजे। रामकृपाल ने मीसा पर 43,694 मतों की बढ़त बना ली। यह अंतर पिछले चुनाव के लिहाज से तीन हजार अधिक है। छठी बार संसद में रामकृपाल यादव

जागरण संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र से भाजपा के टिकट पर दूसरी बार चुनाव जीते रामकृपाल यादव अब लोकसभा में वरीय सांसदों में शामिल होंगे। वे पांचवीं बार उच्च सदन में पहुंचेंगे। श्री यादव 1993 में पहली बार उप-चुनाव में तब पटना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गये थे। दूसरी बार जनता दल के टिकट पर 1996 में पटना लोस से सांसद चुने गये। वर्ष 2004 में तीसरी बार संसद पहुंचे थे। वर्ष 2010 में राजद कोटा से राज्य सभा सदस्य के रूप में चौथी बार उच्च सदन में पहुंचे थे। 2014 में भाजपा के टिकट पर पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से पांचवीं बार सांसद बने। इस बार छठी बार संसद में पहुंचने वाले वरीय सांसद के रूप में रामकृपाल यादव का नाम शामिल हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.