Move to Jagran APP

अगले साल चालू होगा रामचक बैरिया अंतरराज्यीय बस टर्मिनल

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना रामचक बैरिया स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल 2020 में तैयार होगा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Apr 2019 08:48 PM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2019 10:55 PM (IST)
अगले साल चालू होगा रामचक बैरिया अंतरराज्यीय बस टर्मिनल
अगले साल चालू होगा रामचक बैरिया अंतरराज्यीय बस टर्मिनल

पटना । राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना रामचक बैरिया स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल 2020 में जनता को समर्पित होगा। नगर विकास सह आवास विभाग के निर्देश पर बुडको की ओर से यह कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान में कार्य की धीमी गति के कारण तय समय में यह पूरा नहीं हो सकेगा। पहले इसे इस वर्ष अप्रैल में चालू हो जाना था।

prime article banner

स्थिति यह है कि अभी जी प्लस आठ फ्लोर के निर्माणाधीन मुख्य भवन का के पांच फ्लोर की ही केवल छत व ढांचा तैयार हुआ है। इसकी दीवार व अन्य कार्य में काफी विलंब दिख रहा है। जबकि अन्य ब्लॉक का निर्माण कार्य भी अभी काफी पीछे चल रहा है। धीमी गति के कारण वर्ष 2019 में पूरा होने वाला रामचक बैरिया अंतरराज्यीय बस पड़ाव अब जनता को 2020 में समर्पित हो सकेगा। लगभग 26 एकड़ में बन रहे अंतरराज्यीय बस पड़ाव में हर दिन तीन हजार बसों का परिचालन हो सकेगा।

----------

मल्टीप्लेक्स से लेकर स्टार होटल की सुविधा :

अंतरराज्यीय बस पड़ाव में बिहार के शहरों के अतिरिक्त झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बंगाल, उड़ीसा, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के लिए बसों का आवागमन होगा। यहां आने वाले सवारियों के मनोरंजन के लिए मल्टीप्लेक्स की भी व्यवस्था रहेगी। यात्रियों के लिए स्टार ग्रेडेड होटल होगा। इसके लिए बस पड़ाव में आठ मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा। इसमें काफी संख्या में दुकान, होटल, मॉल आदि की भी व्यवस्था रहेगी।

-------

: अंतरराज्यीय बस टर्मिनल- एक नजर :

- प्रशासनिक स्वीकृति : 331.61 करोड़ रुपये

- बस स्टैंड का क्षेत्रफल : 25.96 एकड़

- मुख्य भवन एवं अन्य अवयवों का क्षेत्रफल : 63433.79 वर्ग मीटर

- ड्राइवरों के ठहरने की व्यवस्था : 40

- बस के रखरखाव की व्यवस्था : 03

- बसों की ठहराव की व्यवस्था : 76

- बसों के आवागमन की सुविधा : 03 हजार बसें प्रतिदिन

----------

पेयजल के लिए : दो ट्यूबवेल, पंप मोटर, ओएचटी

-------

वाई-फाई जोन, सूचना कियोस्क, एसटीपी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

------------

आवागमन भवन : जी प्लस पांच : 16167 वर्गमीटर

प्रस्थान भवन : जी प्लस पांच : 17526 वर्ग मीटर

व्यवसायिक भवन : जी प्लस आठ : 2335.90 वर्ग मीटर

लिंक ब्लॉक : जी प्लस छह : 3700.50 वर्ग मीटर

वर्कशॉप : जी प्लस दो : 1734.3 वर्ग मीटर

फ्यूल फिलिंग स्टेशन : 100 वर्ग मीटर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.