Move to Jagran APP

बर्थ रहा खाली तो इन सुपरफास्ट ट्रेनों के टिकट पर मिलेगी 10% की छूट, जानिए

रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब राजधानी, दुरंतो, शताब्दी एक्स प्रेस के यात्रियों को खाली सीटों के बेसिक किराए में दस प्रतिशत की छूट मिलेगी।

By Kajal KumariEdited By: Published: Fri, 05 Jan 2018 02:04 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jan 2018 11:51 PM (IST)
बर्थ रहा खाली तो इन सुपरफास्ट ट्रेनों के टिकट पर मिलेगी 10% की छूट, जानिए
बर्थ रहा खाली तो इन सुपरफास्ट ट्रेनों के टिकट पर मिलेगी 10% की छूट, जानिए

 पटना [जेएनएन]।  राजधानी, दुरंतो एवं शताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों को रेलवे बोर्ड राहत देने जा रहा है। इन ट्रेनों में प्रथम चार्ट तैयार हो जाने के बाद खाली सीटों पर बेसिक किराए में 10 फीसद की छूट दी जाएगी।

loksabha election banner

रेलवे बोर्ड ने घोषणा की है कि अगले आदेश तक यह छूट मिलती रहेगी। जिन ट्रेनों में फ्लैक्सी फेयर लागू है, उसमें प्रथम चार्ट तैयार होने से पहले श्रेणीवार बुक किए गए अंतिम टिकट के बेसिक किराए में 10 फीसद की छूट दी जा रही है।

इसके अतिरिक्त अन्य ट्रेनों में भी प्रथम चार्ट तैयार हो जाने के बाद बेसिक किराए में 10 फीसद की छूट लागू होगी। आरक्षण शुल्क, जीएसटी और सुपरफास्ट प्रभार में यह छूट लागू नहीं होगी। 

राजधानी एक्सप्रेस ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, 34 घंटे लेट से पहुंची

कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार को ऐसा बेपटरी किया है कि स्थिति संभल नहीं रही है। वीवीआइपी राजधानी एक्सप्रेस ने बुधवार को अपना 30 घंटे लेटलतीफी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मंगलवार को नई दिल्ली से चलकर बुधवार की सुबह पटना पहुंचने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12310) 34 घंटे विलंब से गुरुवार की शाम साढ़े तीन बजे जंक्शन पहुंची।

बुधवार को पटना से राजधानी एक्सप्रेस रद कर दी गई थी। गुरुवार को दिल्ली से रिकॉड विलंब से आने के कारण यह ट्रेन राजेंद्र नगर से पटना पटना जंक्शन निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

रिकॉर्ड विलंब से चलने के कारण 15550 पटना-पाटलिपुत्र-हाजीपुर जयनगर एक्सप्रेस को गुरुवार को रद कर दिया गया है। मगध एक्सप्रेस गुरुवार को अपने निर्धारित समय शाम 5.45 बजे के बदले 17 घंटे से अधिक विलंब से शुक्रवार को सुबह 9.15 बजे पटना पहुंचने की संभावना है। 

--विलंब से चली ट्रेनें---

- 12394 दिल्ली-राजेंद्रनगर संपूण क्रांति एक्सप्रेस : 14 घंटे

- 12570 आनंदविहार जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस : 34 घंटे

- 15645 लोकमान्य तिलक कटिहार गुवाहाटी : 23 घंटे

- 12368 आनंदविहार-भागलपुर विक्रमशिला : 22 घंटे

- 13006 अमृतसर-पंजाब हावड़ा पंजाब मेल : 19 घंटे

- 12402 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस : 17 घंटे 

- 14055 डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल : 14 घंटे

- 03502 पटना जसीडीह स्पेशल ट्रेन : 13 घंटे

- 12362 मुबई-आसनसोल सुपरफास्ट : 13 घंटे

- 15631 बीकानेर-कटिहार-गुवाहाटी: 12 घंटे

- 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस : 11 घंटे

- 12367 भागलपुर आनंदविहार विक्रमशीला : 10 घंटे

- 13240 कोटा-मथुरा पटना एक्सप्रेस : 10 घंटे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.