Move to Jagran APP

रेल का गजब खेल: जो ट्रेन चलती नहीं, उसका भी दे दिया कंफर्म टिकट, जानिए

रेलवे की बड़ी लापरवाही से एक यात्री को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यात्री को रेलवे ने उस ट्रेन का कंफर्म टिकट दे दिया जो पिछले चार महीने से कैंसिल है। इसकी जांच होगी।

By Kajal KumariEdited By: Published: Wed, 20 Feb 2019 11:01 AM (IST)Updated: Wed, 20 Feb 2019 07:19 PM (IST)
रेल का गजब खेल: जो ट्रेन चलती नहीं, उसका भी दे दिया कंफर्म टिकट, जानिए
रेल का गजब खेल: जो ट्रेन चलती नहीं, उसका भी दे दिया कंफर्म टिकट, जानिए

पटना [सबल किशोर सिंह]। रेलवे के सिस्टम में चूक कहें या फिर लापरवाही, दो माह से कैंसिल चल रही तूफान एक्सप्रेस के टिकट की काउंटर पर बुकिंग हो गई। इस बात की जानकारी यात्री को तब हुई जब वह बख्तियापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने लगा।

loksabha election banner

हैरानी की बात यह है कि यात्री के वेटिंग के टिकट के कंफर्म होने का एसएमएस भी उसके मोबाइल पर आया। दानापुर मंडल के पीआरओ संजय कुमार ने बताया कि ट्रेन रद है, फिर कैसे टिकट कट गया इसके बार में पता किया जा रहा है। इस बात की जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई है। मामले की जांच की होगी।

कुंभ में जाने के लिए बुक कराया गया था टिकट

 मंगलवार की देर शाम बख्तियारपुर स्टेशन पर अमरपुर नालन्दा निवासी एक वृद्ध यात्री अपनी पत्नी एवं भाभी के साथ कुंभ स्नान हेतु तूफान एक्सप्रेस का टिकट लेकर इलाहाबाद जाने हेतु पहुंचे, लेकिन पीड़ित परिवार जब पूछताछ कार्यालय पर ट्रेन का पता करने पहुंचे तो बताया गया कि उक्त ट्रेन 17 मार्च तक रद है। यह सुन यात्री भौंचक रह गया। जब उसने अपना टिकट रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को दिखाया तो वे भी हैरान हो गए।

पीड़ित अवधेश कुमार ने बताया कि पत्नी मीना देवी एवं भाभी के साथ कुंभ स्नान करने हेतु हरनौत रेलवे स्टेशन पर दो फरबरी को सीनियर सिटिजन श्रेणी के तहत तूफान एक्सप्रेस का स्लीपर कोच का आरक्षित श्रेणी का टिकट लिया। टिकट वेटिंग लिस्ट में था, जिसका पीएनआर नम्बर 6125125939 है।

18 को आरएसी और 19 फरवरी को कंफर्म का मैेसेज

 रेल की लापरवाही सिर्फ टिकट देना ही नहीं बल्कि उक्त यात्री का टिकट 18 फरवरी को आरएसी का मैसेज आया, फिर रेलवे द्वारा यात्र तिथि 19 फरबरी को उक्त यात्री के मोबाइल पर मैसेज आया कि आपका टिकट कंफर्म हो गया है व एस-3 में बर्थ संख्या 16, 21, 22 है।

 

पीड़ित यात्री अपने परिजनों के साथ टिकट रद करवाने हेतु भटक रहा था। बाद में स्टेशन के काउंटर से उसका टिकट कैंसिल हुआ और टिकट की रकम भी वापस की गई। हरनौत रेलवे स्टेशन से दो फरवरी को बुक किया गया था टिकट, 19 को मोबाइल पर कंफर्म का एसएमएस।

15 दिसंबर से रद है तूफान एक्सप्रेस अप एवं डाउन

13007 अप हावड़ा श्री गंगा नगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस अप एवं 13008 डाउन 15 दिसंबर से 17 मार्च तक रेलवे द्वारा रद्द कर दी गई है। इसका सभी अखबारों में रेलवे द्वारा विज्ञापन भी प्रकाशित किया गया है। इसके बाबजूद रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण काउंटर पर उक्त रद ट्रेन का आरक्षित श्रेणी का टिकट यात्रियों को दिया जा रहा है।

इतना ही नहीं आइआरसीटीसी की साइट पर पीएनआर डालने पर अवधेश कुमार का टिकट कंफर्म दिखा रहा है। छानबीन में पता चला कि उक्त ट्रेन हाबड़ा से आगरा तक कैंसिल है, जबकि आगरा से दिल्ली के लिए चल रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.