Move to Jagran APP

बिहार बंद आज: रेलवे परीक्षा के मुद्दे पर छात्र संगठनों का ऐलान, राजद समेत सत्‍ताधारी दलों का समर्थन

डीएम एवं एसएसपी ने कोचिंग संचालकों के साथ की बैठक। अभ्यर्थियों ने हाई लेवल कमेटी बनाने के फैसले का किया स्वागत। छात्र संगठनों के बंद को कई राजनीतिक दलों ने भी दिया अपना समर्थन। खान सर समेत कई पर हुुआ है मुकदमा।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 07:28 AM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 07:52 AM (IST)
बिहार बंद आज: रेलवे परीक्षा के मुद्दे पर छात्र संगठनों का ऐलान, राजद समेत सत्‍ताधारी दलों का समर्थन
खान सर समेत कई शिक्षकों पर छात्रों को भड़काने का आरोप। फाइल फोटो

पटना, जागरण संवाददाता। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छात्र संगठनों ने शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। इसमें आइसा, एआइएसएफ, एनएसयूआइ, छात्र राजद, इनौस, छात्र जनशक्ति परिषद, एआइडीएसओ आदि छात्र संगठन शामिल हैं। छात्र संगठनों के इस बंद के आह्वान को विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है। छात्र संगठनों ने रेलवे प्रशासन की ओर से मामले में जांच कमेटी बनाने और ग्रुप डी की परीक्षा को स्थगित करने के नोटिफिकेशन को झांसा बताया है। बंद को सफल बनाने के लिए गुरुवार को राजधानी के विभिन्न हास्टल व लाज में जनसंपर्क अभियान चलाया गया है।

loksabha election banner

विधायकों ने केंद्र सरकार को घेरा 

इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, मानद राज्य अध्यक्ष व विधायक अजीत कुशवाहा, राज्य अध्यक्ष आफताब आलम, आइसा के महासचिव व विधायक संदीप सौरभ, राज्य अध्यक्ष विकास यादव ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर किसी प्रकार का संदेह नहीं है। चरम बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं का यह व्यापक आंदोलन ऐसे वक्त खड़ा हुआ है, जब यूपी में चुनाव है। इसी के दबाव में सरकार व रेलवे का यह प्रस्ताव आया है। चुनाव तक इस मामले को टालने की साजिश रची जा रही है।

पप्‍पू यादव बोले-छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे 

छात्रों के बिहार बंद की घोषणा के बाद जन अधिकार पार्टी (जाप) ने बंद को अपना समर्थन देने का फैसला किया है। जाप छात्र परिषद और युवा परिषद छात्रों के समर्थन शुक्रवार को सड़क पर उतरेंगे और बंद को सफल बनाएंगे। जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने गुरुवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की वजह से तीन करोड़ से अधिक छात्रों का भविष्य अधंकारमय हो गया है। छात्र अहिंसात्मक आंदोलन कर रहे हैं मगर पुलिस-प्रशासन आंदोलन को हिंसक बना रहे हैं। 

बिहार बंद को लेकर पुलिस अलर्ट, अतिरिक्त बल तैनात

रेलवे बोर्ड की परीक्षा में अनियमितता के आरोप को लेकर आक्रोशित छात्रों के बिहार बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। जिला पुलिस के साथ रेल पुलिस को बंद को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने व सतर्क रहने को कहा गया है। इसके अलावा तोड़फोड़ और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है। एडीजी विधि-व्यवस्था संजय सिंह ने 40 जिला और चार रेल पुलिस जिलों को अलर्ट किया है। जिला कप्तानों को संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती करने और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रखने को कहा गया है। खासकर महत्वपूर्ण चौक-चौराहों के साथ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात करने को कहा गया है। इस दौरान मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.