Move to Jagran APP

बिहार के रेल यात्री कृपया ध्‍यान दें- कई स्‍पेशल ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, यहां देखें नया टाइम टेबल

Indian Rail News बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह काम की खबर है। बिहार आने-जाने वाली कई स्‍पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इस खबर में लीजिए इन ट्रेनों के नए टाइम टेबल की जानकारी।

By Amit AlokEdited By: Published: Mon, 07 Dec 2020 12:37 PM (IST)Updated: Wed, 09 Dec 2020 03:05 PM (IST)
बिहार के रेल यात्री कृपया ध्‍यान दें- कई स्‍पेशल ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, यहां देखें नया टाइम टेबल
बिहार आने वाली ट्रेन की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, जेएनएन। Indian Rail News भारतीय रेल (Nidian Railway) ने पूजा स्‍पेशल (Puja Special Trains) सहित कई अन्‍य स्‍पेशल ट्रेनों (Special Trains) के समय में परिवर्तन किया गया है। पूर्व मध्य रेल (East Central Rail) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि नई समय सारिणी (Train Time Table) के अनुसार ट्रेनों का परिचालन किया जाने लगा है। यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका खास ध्‍यान रखा जा रहा है। आइए डालते हैं ऐसी ही कुछ ट्रेनों के नए समय पर।

prime article banner

सिकंदराबाद-दानापुर एक्‍सप्रेस

ट्रेन नंबर 02791 सिकंदराबाद दानापुर एक्‍सप्रेस पांच दिसंबर से सिकंदराबाद से सुबह 9:25 बजे खुल रही है। ट्रेन

नागपुर, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज, वाराणसी होते हुए दूसरी शाम छह बजे दानापुर पहुंच रही है। ट्रेन नंबर 02792 दानापुर सिकंदराबाद एक्‍सप्रेस सात दिसंबर से दानापुर से 12:15 बजे खुलकर अगली रात 9:30 बजे सिकंदराबाद पहुंचने लगी है।

सूरत-छपरा एक्‍सप्रेस

ट्रेन नंबर 09045 सूरत छपरा एक्‍सप्रेस स्पेशल ट्रेन दो दिसंबर से सूरत से सुबह 10:10 बजे चल रही है। यह ट्रेन नवापुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मिर्जापुर होते हुए प्रस्‍थान के दूसरी शाम 6:35 बजे छपरा पहुंच रही है। ट्रेन नंबर 09046 छपरा सूरत एक्‍सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी छपरा से छह दिसंबर की सुबह 9 बजे खुल रही है। ट्रेन प्रस्‍थान की अलगी शाम 4:10 बजे सूरत पहुंच रही है।

एलटीटी-छपरा एक्‍सप्रेस

ट्रेन संख्या 01060 छपरा एलटीटी एक्‍सप्रेस स्पेशल ट्रेन सोमवार, गुरुवार व शनिवार को छपरा से सुबह 5:45 बजे खुल कर अगली शाम 4:05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंच रही है। ट्रेन नंबर 01059 एलटीटी छपरा एक्‍सप्रेस स्पेशल ट्रेन एलटीटी से मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को सुबह 10:55 बजे खुल रही है। यह ट्रेन अगली रात 9:05 बजे छपरा पहुंच रही है।

यह भी पढ़ें: बिहार में भारत बंद के पल-पल का हाल जानने के लिए यहां करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.