Move to Jagran APP

बिहार में कानून-व्‍यवस्‍था पर NDA दो-फाड़ : BJP को जंगल राज की आहट तो JDU बोला- यहां कानून का राज

बिहार में कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर बीजेपी फिर अपनी ही सरकार पर हमलावर है। बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा है कि राज्‍य में जंगल राज की आहट मिल रही है। दूसरी ओर जेडीयू ने कहा है कि बिहार में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में कानून का राज है।

By Amit AlokEdited By: Published: Tue, 09 Mar 2021 11:20 AM (IST)Updated: Wed, 10 Mar 2021 12:08 PM (IST)
बिहार में कानून-व्‍यवस्‍था पर NDA दो-फाड़ : BJP को जंगल राज की आहट तो JDU बोला- यहां कानून का राज
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। फाइल तस्‍वीर।

पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्‍क। Bihar Politics बिहार में कानून-व्‍यवस्‍था (Law & Order) को विपक्ष (Opposition) तो मुद्दा बना रही रहा है, बीते कुछ समय से सत्‍ताधारी राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के अंदर से भी आवाज उठने लगी है। ताजा मामला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीतामढ़ी से विधायक मिथिलेश कुमार (Sitamadhi MLA Mithilesh Kumar) के बयान का है, जिसमें उन्‍होंने अपने क्षेत्र में बढ़ते अपराध (Rising Crime) को लेकर चिंता प्रकट की है। इतना ही नहीं, उन्‍हें बिहार में दोबारा जंगल राज (Jungle Raj) की आहट सुनाई दे रही है। मिथिलेश कुमार इसके पहले भी बिहार में बिगड़ती कानून-व्‍यवस्‍था (Law and Ordert) को लेकर चिंता प्रकट कर चुके हैं। उसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) सहित बीजेपी के कई अन्‍य नेता भी कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर नीतीश सरकार (Nitish Government) को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। सभी ने मुख्‍यमंत्री से स्थिति में सुधार की मांग की है। दूसरी ओर एनडीए में बीजेपी के सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेताओं ने बिहार में कानून का राज (Rule of Law) होने की बात कही है।

loksabha election banner

अपराधियों को पुलिस का भय नहीं

सीतामढ़ी के बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा है कि अपराधियों को पुलिस का भय नहीं रहा। इस कारण सीतामढ़ी में एक दिन में तीन-तीन आपराधिक घटनाएं हो रहीं हैं। पांच साल के मासूम सहित दो लोगों की हत्या कर दी गई। लूट की भी एक घटना हुई। सीतामढ़ी में बीते 10 दिनों के भीतर अपराध बढ़ा है।

बिहार में फिर जंगल राज की आहट

बीजेपी विधायक इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि लोग 15 साल पहले के जंगलराज की तरह की ही स्थिति आज आ गई है। लोग अपने बच्चों को अंधेरे में घर से नहीं निकलने दे रहे हैं। पता नहीं क्‍यों, अपराध पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। बीजेपी विधायक ने कहा कि वे अपराध नियंत्रण का ठोस कदम उठाए जाने तक इस मुद्दे को सदन से सड़क तक उठाते रहेंगे। हत्या, दुराचार और लूट करने वाले अपराधियों का एनकाउंटर जरूरी है।

अपराध पर पहले भी उठा चुके सवाल

विदित हो कि विधायक मिथिलेश कुमार पहले भी नीतीश सरकार में कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठा चुके हैं। वे अपराध नियंत्रण के लिए उत्‍तर प्रदेश (UP) के योगी आदित्‍यनाथ मॉडल (Yogi Adityanath Model of Crime Control) को लागू करने की बात कह चुके हैं। हाल ही में बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा था कि बिहार में एनडीए-1 (NDA-1) व एनडीए-2 (NDA-2) की सरकारों के बीच महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार के बाद से अपराध बढ़े हैं। 

बीजेपी के अन्‍य नेताओं ने भी दिए हैं बयान

बिहार में अपराध को लेकर बीजेपी के अन्‍य नेता भी समय-समय पर सवाल खड़े कर चुके हैं। विधायक पवन जायसवाल (Pawan Jaiswal) ने भी बढ़ते पर चर्चा करते हुए कहा था कि बिहार में भी गाड़ी पलटनी जरूरी है। अपराध नियंत्रण के लिए यूपी की तर्ज पर योगी आदित्‍यनाथ मॉडल लागू किया जाना चाहिए। खुद बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल भी कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर चिंता प्रकट कर चुके हैं।

जेडीयू ने भी दिया जवाब: यहां कानून का राज

बीजेपी जो भी कहे, इस मामले में एनडीए में उसका सहयोगी जेडीयू अलग राय रखता है। जेडीयू नेता व नीतीश कैबिनेट में मंत्री डॉ. अशोक चौधरी (Dr. Ashok Chaudhary) हाल ही में बिहार में अपराध नियंत्रण के योगी मॉडल को खारिज करते हुए कह चुके हैं कि यहां 15 सालों से नीतीश मॉडल सफलतापूर्वक लागू है। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भी कह चुके हैं कि बिहार में कानून का राज है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.