Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस पर बिहार पुलिस के 16 अफसरों व कर्मियों को पुलिस मेडल, दो IPS को राष्‍ट्रपति पदक

गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से इस बार बिहार के 16 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुलिस पदक (Police Medal) से सम्मानित किया गया है। मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी सूची जारी कर दी थी।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 12:23 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 01:05 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर बिहार पुलिस के 16 अफसरों व कर्मियों को पुलिस मेडल, दो IPS को राष्‍ट्रपति पदक
सुशील मानसिंह खोपड़े और सुनील कुमार। फाइल फोटो

पटना, राज्य ब्यूरो। Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से इस बार बिहार के 16 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुलिस पदक (Police Medal) से सम्मानित किया गया। गृह मंत्रालय ने पहले ही मंगलवार को इसकी सूची जारी कर दी थी। बिहार के दो वरीय पुलिस अफसरों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिए गए। जबकि, 14 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिए गए। इस बार बिहार के किसी भी पुलिसकर्मी को गैलेंट्री पदक नहीं मिला। 

prime article banner

इन आइपीएस अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति का पुलिस पदक

सीनियर आइपीएस अधिकारी एवं एडीजी अभियान सुशील मानसिंह खोपड़े और सीनियर आइपीएस अधिकारी एवं विशेष शाखा के एडीजी सुनील कुमार को विशिष्ट सेवा के लिए इस साल राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया गया। बता दें कि  बेहतर कार्य के लिए हर वर्ष पुलिस अफसरों को गृह मंत्रालय की ओर से पुलिस पदक देकर सम्‍मानित किया जाता है। 

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक 

  • लक्ष्मण कुमार सिन्हा, एसआइ, एडीजी रेल पटना
  • दिनेश कुमार मिश्रा, एसआइ, पटना पुलिस
  • शुभ कांत चौधरी एसआइ, एससीआरबी, पटना
  • ब्रजकिशोर सिंह, ड्राइवर हवलदार एटीएस पटना
  • शाह मोहम्मद, ड्राइवर हवलदार, कैमूर
  • राजेश कुमार हंसदा, हवलदार, बक्सर
  • अनिल कुमार श्रीवास्तव, हवलदार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-2, डेहरी, रोहतास
  • जितेंद्र राम, हवलदार, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-2 डेहरी, रोहतास
  • उदय प्रताप सिंह, हवलदार, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-2, डेहरी, रोहतास 
  • मोहम्मद नसीम बैंड हवलदार, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, डेहरी, रोहतास
  • मदन तिवारी, हवलदार, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14, पटना
  • भरत प्रसाद यादव, कांस्टेबल, बांका 
  • रमेश प्रसाद, सिपाही, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस टीम, बोधगया
  • विजय कुमार, ड्राइवर, सीआइडी पटना।
  1. दो पुलिस अफसरों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक
  2. 14 पुलिस कर्मियों को सरहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक
  3. इस बार किसी को गैलेंट्री अवार्ड नहीं 
  4. आइपीएस सुशील मानसिंह खोपड़े और सुनील कुमार को राष्‍ट्रपति पुलिस पदक

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.