Move to Jagran APP

कंकड़बाग में जाम की समस्‍या से आमजन को मिलेगी मुक्ति, सब्‍जी मंडी के दुकानदारों को मिलेगी स्‍थायी जगह

Traffic Condition in Patna कंकड़बाग सब्जीमंडी को व्यवस्थित करने में जुटा नगर निगम ऑटो स्टैंड लोकल बस स्टैंड होने के कारण लगा रहता था जाम अतिक्रमण हटाओ अभियान में हटाए जाने के बाद पुन लगा देते थे दुकान

By Shubh NpathakEdited By: Published: Tue, 15 Dec 2020 10:32 AM (IST)Updated: Tue, 15 Dec 2020 11:24 AM (IST)
कंकड़बाग में जाम की समस्‍या से आमजन को मिलेगी मुक्ति, सब्‍जी मंडी के दुकानदारों को मिलेगी स्‍थायी जगह
कंकड़बाग सब्‍जी मंडी की दुकानों को मिलेगी स्‍थायी जगह (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)। जागरण

पटना [मृत्युंजय मानी]। पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) कंकड़बाग ऑटो स्टैंड (Kankadbag Auto Stand) सब्जी मंडी (Vegetable Market) को व्यवस्थित करने में जुट गया है। यहां अतिक्रमण (Encroachment in Patna) की समस्‍या का स्‍थायी निदान ढूंढने की कोशिश की जा रही है। अब तक की व्‍यवस्‍था में यहां बार-बार अतिक्रमण हटाओ अभियान (anti encroachment drive) के तहत दुकानें ध्वस्त कर दी जाती थीं और दुकानदार (Street Vendors in Patna) पुन: अपना व्यवसाय उसी स्थान पर शुरू कर देते थे। पटना नगर निगम और जिला प्रशासन के लिए ये दुकानदार बड़ी समस्या बन गए थे। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कंकड़बाग अंचल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन्हें व्यवस्थित करके एक बार देख लें।

loksabha election banner

200 से अधिक फुटपाथी और सब्जी दुकानों ने सौंपी सूची

फुटपाथी और सब्जी दुकानदारों ने 200 से अधिक की सूची सौंपी है। इसके बाद छोटी-छोटी जगह चिह्न‍ित कर सब्जी-फल, चाय, पुस्तक सहित अन्य व्यवसाय करने वालों को आवंटित की जा रही है। दुकानदार कम जगह आवंटन तय हाेने से नाखुश दिख रहे हैं। स्पष्ट निर्देश है कि अपनी जगह में ही रहना है। कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्रा नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं तथा उन्हें व्यवस्थित कराने में जुटे हुए हैं।

भोजपुर कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी जाना है मुश्किल

पटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल मुख्यालय के सामने सब्जी मंडी है। सब्जीमंडी के साथ यहां ऑटो स्टैंड और लोकल बस पड़ाव भी है। इस रास्ते डिफेंस कॉलोनी, भोजपुर कॉलोनी, द्वारिका कॉलेज रालखन पथ सहित कई मोहल्ले का मुख्य पथ है। इस कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। संध्याकाल में स्थिति भयावह हो जाती है। सब्जी खरीद करने वाले कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का पालन तक नहीं कर पाते हैं। निगम के अंचल कार्यालय से सफाई कार्यो के लिए वाहन आने-जाने में काफी परेशानियां होती हैं। इस बीच संघ से जुड़े नेता बाहरी लोगों काे आवंटन कराने के प्रयास में जुट गए हैं। इस बीच तनाव भी कायम हो गया है।

शहर की अधिकांश सब्जी मंडियां बन गई हैं जाम का कारण

पटना की अधिकांश सब्जी मंडि‍यां अव्यवस्थित हैं। राजापुर पुल सब्जी मंडी (Rajapur Vegetable Market) के सामने सड़क पर प्रतिदिन शाम में मंडियां लग जाती हैं। इस कारण पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड (West Boring Canal Road) जाम रहता है। राजीवनगर (Rajivnagar) सब्जी मंडी भी रास्ते पर लगती है। दीघा (Digha) सब्जी मंडी भी मुख्य सड़क पर ही लगती है। राजेंद्र नगर (Rajendranagar) सब्जी मंडी आज तक व्यवस्थित नहीं हो सकी। इस कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्रा का कहना है कि कंकड़बाग सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने का लाभ शीघ्र मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.