Move to Jagran APP

Pulwama Terror Attack: शहीद संजय की अंतिम विदाई में फूटकर रोया बिहार का मसौढ़ी

आतंकी हमले में शहीद संजय कुमार सिन्हा का पार्थिव शरीर शनिवार की दोपहर पटना एयरपोर्ट से मसौढ़ी पहुंचा तो अपने लाल की झलक के लिए लोग उमड़ पड़े। अंतिम विदाई में पूरा मसौढ़ी खूब रोया।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 10:23 PM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 10:44 PM (IST)
Pulwama Terror Attack: शहीद संजय की अंतिम विदाई में फूटकर रोया बिहार का मसौढ़ी
Pulwama Terror Attack: शहीद संजय की अंतिम विदाई में फूटकर रोया बिहार का मसौढ़ी

पटना, जेएनएन। आतंकी हमले में शहीद संजय कुमार सिन्हा का पार्थिव शरीर शनिवार की दोपहर पटना एयरपोर्ट से मसौढ़ी पहुंचा तो अपने लाल की एक झलक के लिए लोग उमड़ पड़े। अंतिम विदाई में पूरा मसौढ़ी खूब रोया। पटना स्थित फतुहा में गंगा किनारे त्रिवेणी घाट पर जवानों की अंतिम सलामी के बाद बेटे ओमप्रकाश से मुखाग्नि पाकर संजय पंचतत्व में विलीन हो गए। अंतिम संस्कार में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा शामिल हुए। 

prime article banner

दोपहर सीआरपीएफ की गाड़ी से शहीद का पार्थिव शरीर मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय पहुंचा तो वहां अहले सुबह से ही इंतजार में खड़े लोगों की आंखें छलक पड़ीं। पूरा वातावरण 'शहीद संजय अमर रहे' के नारों से गूंज उठा। लोगों ने अंतिम दर्शन किए। पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

मां राजमणि देवी, पिता महेंद्र सिंह, पत्नी बेबी देवी, पुत्री रूबी कुमारी, टुन्नी कुमारी व पुत्र ओमप्रकाश समेत अन्य परिजनों ने अंतिम दर्शन किए। उनकी आंखों के आंसू थम नहीं रहे थे। इसके बाद केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, प्रदेश के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, विधायक रेखा देवी, एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर आदि ने पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.