Move to Jagran APP

जाम की समस्या ने लिया विकराल रूप, कराह उठे पटनावासी, दौड़कर सेंटर तक पहुंचे परीक्षार्थी

शहर में जाम की समस्या अब विकराल रूप लेती जा रही है। दिन के वक्त सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए।

By Edited By: Published: Tue, 25 Feb 2020 01:38 AM (IST)Updated: Tue, 25 Feb 2020 01:38 AM (IST)
जाम की समस्या ने लिया विकराल रूप, कराह उठे पटनावासी, दौड़कर सेंटर तक पहुंचे परीक्षार्थी
जाम की समस्या ने लिया विकराल रूप, कराह उठे पटनावासी, दौड़कर सेंटर तक पहुंचे परीक्षार्थी

पटना। शहर में जाम की समस्या अब विकराल रूप लेते जा रही है। सोमवार को राजधानीवासी एक बार फिर जाम की समस्या से कराहते दिखे। दिन के वक्त सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए और ट्रैफिक पुलिस के जवान किनारे बैठकर गप्प करते दिखे। मीठापुर ओवरब्रिज से आर ब्लॉक जाने वाली सड़क, कुर्जी मोड़, पटना हाईकोर्ट के सामने, न्यू बाईपास रोड, मीठापुर बस स्टैंड रोड, कारगिल चौक, अनिसाबाद, कंकड़बाग समेत अन्य सड़कों पर दिनभर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।

loksabha election banner

वहीं, दीघा में जाम के कारण परीक्षार्थी सेंटर तक पहुंचने के लिए दौड़ लगाते दिखे। प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान जाम छुड़ाने की बजाय मोबाइल पर बात करते दिखे। ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी को थाना पुलिस निभा रही थी। ऑटो व ई-रिक्शा परिचालन पर नहीं है पुलिस की लगाम शहर में ऑटो व ई-रिक्शा परिचालन पर ट्रैफिक पुलिस की कोई लगाम नहीं है। चौक-चौराहों पर ऑटो व ई-रिक्शा चालक रास्ता रोककर सवारियों को उतारते-चढ़ाते हैं। इसकी वजह से दिनभर जाम लगा रहता है। आयकर गोलंबर को छोड़कर लगभग सभी चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

जाम हटाने में दिलचस्पी नहीं लेते अधिकारी

पटना की ट्रैफिक को लेकर जब तक हाईकोर्ट से फटकार नहीं पड़ती, तब तक अधिकारी सजग नहीं होते। थाना पुलिस की माने तो ट्रैफिक डीएसपी-3 सह सार्जेट अनिल कुमार को छोड़कर कोई और बड़े अधिकारी जाम हटवाने में दिलचस्पी नहीं लेते। दूसरी तरफ चौराहों पर मौजूद एएसआइ और एसआइ हाथ में पॉश मशीन लेकर जुर्माना वसूलने की फिराक में रहते हैं।

ऑटो छोड़कर पैदल परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे छात्र

दीघा में ट्रकों के कारण जाम रहने से सीबीएसई के 12वीं कक्षा के छात्र ऑटो छोड़कर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए पैदल दौड़ लगा रहे थे। आइटीआइ हॉस्टल तक जाम लगा था। इस दौरान यातायात पुलिस कहीं नजर नहीं आई। अनिसाबाद से फुलवारीशरीफ तक जाम में फंसी रही एंबुलेंस एनएच-98 पर सोमवार को अनिसाबाद से फुलवारीशरीफ तक भीषण जाम लगा रहा। ओवरटेक के कारण ट्रकों की लंबी कतार के बीच छोटे वाहन भी फंसे रहे। इस दौरान एंबुलेंस व स्कूली बसें भी जाम में घंटों फंसी रहीं। जाम छुड़ाने में पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस कॉलोनी से अनिसाबाद गोलंबर तक पहुंचने में आधे घंटे से अधिक समय लगे। जाम की वजह से ऑटो चालकों ने भी किराया दोगुना कर दिया था।

गड्ढे़ और अतिक्रमण से भी लग रहा जाम

अनिसाबाद से खोजा इमली तक आधा दर्जन स्थानों पर सड़क के दोनों किनारे सीवरेज के लिए गड्ढे खोद दिए गए हैं। अलीनगर, खोजाइमली, साकेत बिहार कॉलोनी, टमटम पड़ाव, प्रखंड कार्यालय और चुनौती कुआं के नजदीक डिवाइडर कटा होना भी इस मार्ग में जाम का कारण बनता है। इसके अलावे बालू-गिट्टी व बांस की दुकानों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। नया टोला के नजदीक ठेले पर फल और सब्जी दुकान लगाने वालों का कब्जा है। इमारत-ए-शरिया से एम्स तक सड़क के दोनों ओर ट्रकों व बैंड के ठेलों की पार्किग की वजह से संकरी हो चुकी है।

बोले ट्रैफिक एसपी

ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी ने बताया कि बिना सूचना के सीवरेज के लिए सड़क काटे जाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जब तक कंस्ट्रक्शन का काम पूरा नहीं हो जाता, जाम से निजात नहीं मिल सकता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.