Move to Jagran APP

पटना में खुशनुमा मौसम का आनंद लेने पार्क और चिड़ियाघर पहुंच रहे लाेग, गुनगुनी धूप ने दोगुना किया मजा

खुशनुमा मौसम (Cold Weather) के आनंद के साथ राजधानी के पार्कों (Park in Patna) और चिड़ियाघर (Sanjay Gandhi Botanichal Garden) में दर्शक मौज-मस्ती करने पहुंच रहे हैं। लोगों के पहुंचने से पार्क और चिड़ियाघर गुलजार हो रहे हैं।

By Shubh NpathakEdited By: Published: Sat, 12 Dec 2020 10:59 AM (IST)Updated: Sat, 12 Dec 2020 11:05 AM (IST)
पटना में खुशनुमा मौसम का आनंद लेने पार्क और चिड़ियाघर पहुंच रहे लाेग, गुनगुनी धूप ने दोगुना किया मजा
पटना जू में भालू का दीदार करते लोग। जागरण

पटना, जेएनएन। खुशनुमा मौसम (Cold Weather) के आनंद के साथ राजधानी के पार्कों (Park in Patna) और चिड़ियाघर (Sanjay Gandhi Botanichal Garden) में दर्शक मौज-मस्ती करने पहुंच रहे हैं। लोगों के पहुंचने से पार्क और चिड़ियाघर गुलजार हो रहे हैं। अन्य दिनों की अपेक्षा वीकेंड डे (Weekend) शनिवार और रविवार को पार्क और चिड़ियाघर में दर्शकों की संख्या बढ़ रही है।

loksabha election banner

फुटबॉल और बैडमिंटन लेकर पार्क पहुंच रहे लोग

मौज-मस्ती करने के लिए लोग पार्को में फुटबॉल और बैडमिंटन लेकर भी पहुंच रहे हैं। घंटों बैडमिंटन खेलने से लोगों की मौज-मस्ती के साथ एक्सरसाइज (Exercise) भी हो रहा है। सुबह में मॉर्निंग वॉकर (Morning Walker) और धूप के खिलते ही पार्कों में सामान्य दर्शक पार्क में सैर करने के लिए पहुंच रहे हैं।

दर्शक कर रहे वन्य प्राणियों का दीदार

चिड़ियाघर (Patna Zoo) में दर्शक वन्य प्राणियों का खूब दीदार कर रहे हैं। शेर की दहाड़ और बंदरों की उछल-कूद देखकर बच्चे खूब रोमांचित हो रहे हैं। चिंपैंजी की चहलकदमी और गैंडों (rhynoserous) की चाल भी लोगों को खूब पसंद आ रही है।

ठंड में जानवरों की विशेष देखभाल

ठंड के मौसम में जानवरों के स्वास्थ्य की विशेष देखभाल की जा रही है। जानवरों के खानपान में भी बदलाव किया गया है। लगभग सभी जानवरों के केज में जरूरत के मुताबिक ठंड से बचाव को लेकर व्यवस्था की गई है।

पटना जू में देखने को मिलेंगे कई बदलाव

पटना जू में कई बदलाव किये जा रहे हैं। यहां घड़‍ियाल, मगरमच्‍छ और बाघ जैसे जीवों को दर्शक अब काफी नजदीक से देख सकेंगे। इसके लिए विदेशी चिड़‍ियाघरों की तर्ज पर शीशे की दीवार वाला केज तैयार किया जा रहा है। मजबूत शीशे की दीवार के अगल-बगल खड़े होकर वन्‍य जीव और पर्यटक एक-दूसरे से रूबरू हो सकेंगे। इस सिलसिले में काफी काम पूरा हो चुका है। पटना जू सोमवार को बंद रहता है। यहां जू में साप्‍ताहिक अवकाश का दिन है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.