Move to Jagran APP

पटना विश्वविद्यालय में डेढ़ गुनी हुई व्यावसायिक कोर्स की फीस, जानें अब कितना देना होगा पैसा

पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने अगले सत्र से व्यावसायिक कोर्स में नामांकन के लिए फीस बढ़ा दी है। नए सत्र में नामांकन के लिए 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Wed, 10 Jun 2020 01:16 PM (IST)Updated: Wed, 10 Jun 2020 01:16 PM (IST)
पटना विश्वविद्यालय में डेढ़ गुनी हुई व्यावसायिक कोर्स की फीस, जानें अब कितना देना होगा पैसा
पटना विश्वविद्यालय में डेढ़ गुनी हुई व्यावसायिक कोर्स की फीस, जानें अब कितना देना होगा पैसा

पटना, जेएनएन। पटना विश्वविद्यालय में नए सत्र में नामांकन के लिए 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अगले सत्र से व्यावसायिक कोर्स में नामांकन के लिए फीस बढ़ा दी है। कुछ कोर्स की फीस में मामूली वृद्धि हुई है। दरभंगा हाउस के छात्र नेता अभिनव कुमार का कहना है कि कोरोना काल में यूजीसी ने सभी संस्थानों से फीस वृद्धि नहीं करने का अनुरोध किया है। जब बड़े स्तर पर लोग बेरोजगार हुए हैं तब बढ़ी हुई फीस देने में अधिसंख्य छात्र असमर्थ होंगे।

loksabha election banner

छात्रों में नाराजगी

पटना विवि छात्रसंघ के अध्यक्ष मनीष कुमार का कहना है कि विवि प्रशासन के इस रवैए से छात्रों में नाराजगी है। विश्वविद्यालय प्रशासन को बढ़ी हुई फीस वापस लेने के लिए अनुरोध किया गया है। विवि प्रशासन इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है। विवि प्रबंधन का कहना है कि फीस पहले से काफी कम थी। छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए फीस में वृृद्धि का निर्णय लिया गया है। फीस में वृद्धि के बावजूद यह अन्य संस्थानों से काफी कम है। 

इन पाठ्यक्रमों में बढ़ी फीस

पाठ्यक्रम      2020-21    2019-20

पीजी डिप्लोमा इन क्लीनिकल साइकोलॉजी    21000        11500

पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट    16500        9000

पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट 37970      37970

बीएससी इन कम्प्यूटर अप्लीकेशन        71120        54000

बीए इन कम्प्यूटर अप्लीकेशन        71120        54000

बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन        64020        45000

बैचलर इन मास कम्युनिकेशन            71120        45000

बैचलर इन सोशल वर्क                26990        25500

बैचलर इन फंक्शनल इंग्लिश            44700        36000

बैचलर इन इन्वायरमेंटल साइंस      61100          60000

बीपीएससी ने एक अभ्यर्थी के लिए जारी किया इंटरव्यू शिड्यूल

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 60-62वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा के एक अभ्यर्थी के साक्षात्कार के लिए शिड्यूल जारी कर दिया है। 26 जून को सुबह 10:30 बजे अभ्यर्थी शशि रंजन साक्षात्कार के लिए मौजूद रहेंगी। डेढ़ साल पहले जारी लिखित मुख्य परीक्षा में क्वालीफाई नहीं करने पर शशि रंजन ने आरटीआइ से अपनी उत्तरपुस्तिका मांगी थी। जांच में जानकारी मिली कि दूसरे की कॉपी के आधार पर उनका रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें सुधार कर पिछले सप्ताह आयोग ने संशोधित रिजल्ट जारी किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.