Move to Jagran APP

एटीएम के डिस्‍प्‍ले पर लगा खून खोल सकता है राज, पटना पुलिस के सामने इस बार है बड़ी चुनौती

Bihar Crime बिहटा में चोरी हुई एटीएम के पास पुलिस को खून के निशान मिले हैं। पुलिस का मानना है कि यह खून अपराधियों में से किसी एक का हो सकता है। मशीन को उखाड़ने के दौरान कोई अपराधी चोटिल हुआ होगा।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sun, 26 Dec 2021 08:34 AM (IST)Updated: Sun, 26 Dec 2021 08:34 AM (IST)
एटीएम के डिस्‍प्‍ले पर लगा खून खोल सकता है राज, पटना पुलिस के सामने इस बार है बड़ी चुनौती
पटना जिले के बिहटा (अमहारा) में आइडीबीआइ बैंक की एटीएम हुई है चोरी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

बिहटा/पटना, जागरण टीम। स्कार्पियो सवार शातिरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बिहटा थाना क्षेत्र के अमहारा स्थित आइडीबीआइ बैंक की एटीएम उखाड़ ले गए। जंजीर से एटीएम को स्कार्पियो में बांधकर पहले उसे उखाड़ा और फिर लादकर फरार हो गए। शातिर एटीएम के अंदर लगे कैमरे को भी तोड़ डाले। 22 मिनट में वारदात को अंजाम देने वाले सभी शातिर ग्लब्स और मास्क पहने थे। बैंक के शाखा प्रबंधक शानू कुमार ने बताया कि सुबह पता चला कि एटीएम गायब है। बैंक के बाहर स्थित एटीएम का शटर खुला हुआ था। एटीएम में 5 लाख 75 हजार नौ सौ रुपये थे। घटनास्थल पर बैंक अधिकारी, बिहटा थाने की पुलिस और सिटी एसपी अशोक मिश्रा पहुंच गए। बाहर लगे सीसी कैमरे फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई है।

loksabha election banner

सिटी एसपी की मानें तो वारदात में पांच से छह बदमाशों के शामिल होने के सुबूत मिले हैं। छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस को आशंका है कि इस वारदात में हरियाणा-राजस्‍थान का कुरैशी गिरोह शामिल हो सकता है। अपराधियों की पहचान में घटनास्‍थल पर मिला खून अहम सुराग साबित हो सकता है। हालांकि, यह कितना उपयोगी साबित होगा और पुलिस इस दिशा में कितनी गंभीर है, यह तो आगे के अनुसंधान से ही पता चलेगा।

तीन बार किया प्रयास, चौथी बार उखाड़ लिए एटीएम

फुटेज में पता चला कि शुक्रवार की रात करीब एक बजकर 36 मिनट पर एक सफेद रंग की बिना नंबर की स्कार्पियो बिहटा की तरफ से आ कर बैंक के सामने मुख्य मार्ग पर खड़ी हो गई। दो मिनट बाद गाड़ी से नीले रंग का ट्रैक शूट, जूता और ग्लब्स लगाए दो शातिर मुंह ढंककर बाहर आते हैं। इसमें एक शातिर वहीं रुक जाता है दूसरा एटीएम के अंदर बाहर रेकी करता है। कुछ दूर बाद दूसरा बदमाश भी एटीएम के पास पहुंचता है कैमरे की तरफ नजर पड़ते ही उसे तोड़ देता है। इसके बद बैंक परिसर में कुछ भी दिखाई नहीं देता है, लेकिन एटीएम में लगा कैमरा चालू था।

स्‍कार्पियो से खींचकर मशीन को निकाला बाहर

रात 1 बजकर 42 मिनट पर पुन: हाथ में पिलास लेकर एक शातिर एटीएम में दाखिल होता है। 1 बजकर 44 मिनट पर दूसरा शातिर इशारों में बात करते हुए हाथ में मोटी जंजीर लेकर आया। दोनों ने मिलकर एटीएम को जंजीर से बांध दिया।  कुछ सेकेंड बाद ही सफेद स्कार्पियो एटीएम के मुख्य दरवाजे पर आकर खड़ी हो जाती है। स्कार्पियो से तीसरा शातिर उतरा। उसके हाथ में लोहे का राड था। तीनों मिलकर एटीएम से बंधे जंजीर को स्कार्पियो में बांधते हैं। स्कार्पियो से एटीएम को तीन बार खींचने का प्रयास किया गया और चौथी बार में एटीएम को उखड़ दिया। उसके बाद एटीएम को उठाकर स्कार्पियो की डिक्की में लादकर शातिर फरार हो गए।

  • बिहटा में स्कार्पियो से आए शातिर 22 मिनट में उखाड़ ले गए एटीएम
  • आइडीबीआइ बैंक के एटीएम को स्कार्पियो में जंजीर से बांध उखाड़ ले गए
  • मुख्य मार्ग पर गाड़ी रोकर तोड़ दिए कैमरे, सभी पहन रखे थे ग्लब्स-मास्क
  • सिटी एसपी बोले, छानबीन की जा रही, जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी होगी
  • 1 बजकर 36 मिनट पर बिना नंबर की सफेद स्कार्पियो से आए थे शातिर
  • 5 लाख 75 हजार नौ सौ रुपये थे एटीएम में, दो माह हटी थी पुलिस चौकी
  • 5 से छह बदमाशों के शामिल होने के मिले सुबूत, पुलिस कर रही छानबीन
  • 22 मिनट में वारदात को अंजाम देकर सभी अपराधी हो गए फरार

खून से सना एटीएम का डिस्प्ले व लोहे का हुक बरामद

सुबह करीब छह बजे पूजा करने जा रहे एक दंपती ने बैंक के ऊपर से तेजी में गिरते देख मकान मालिक के बेटे को इसकी सूचना दी। मकान मालिक का बेटा बाहर आया तो देखा कि एटीएम गायब है। इन्होंने इसकी सूचना बैंक मैनेजर को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल से एटीएम को उखाडऩे में इस्तेमाल लोहे का हुक, ग्लब्स, खून से सना एटीएम का डिस्प्ले आदि को बरामद किया है।

गश्ती नहीं, बालू लदे ट्रकों की जांच करती पुलिस

घटना की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस पदाधिकारी और र्मी रात में गश्त नहीं करते हैं। आए दिन यहां चोरी की वारदातें होते रहती हैं। कुछ लोगों का कहना था कि घटना के समय पुलिस बालू लदी ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्राली की जांच करने में जुटी रही।

दो माह पूर्व हटाई गई थी पुलिस चौकी

आइआइटी मुख्य मार्ग में आइडीबीआइ बैंक के सामने पुलिस चौकी थी। बीते दो माह पूर्व चुनाव के समय हटा ली गई थी। इसके बाद वहां दोबारा पुलिस की तैनाती नहीं हुई। शातिर हो इस बात की जानकारी थी कि आधी रात में पुलिस बालू लदे ट्रक की जांच में व्यस्त रहती है और वहां अब पुलिस पिकेट भी नहीं है।

एटीएम तोडऩे के दौरान जख्मी हो गया शातिर का हाथ

फुटेज में साफ दिख रहा है शातिर कैसे आए और एटीएम गाड़ी में लादकर फरार हो गए। चार शातिर बाहर दिखे, जबकि एक गाड़ी के अंदर। एटीएम के आसपास खून पसरा था। ऐसे में पुलिस कयास लगा रही है कि एटीएम उखाडऩे के दौरान किसी एक शातिर का हाथ जख्मी हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.