Move to Jagran APP

बिहार के 50 प्‍लस टू स्‍कूलों में साइंस लैब तैयार करेगा आइआइटी, आपके जिले का ये स्‍कूल भी है शामिल

Bihar School Education News बिहार के 50 प्लस-टू स्कूलों में साइंस लैब तैयार करेगा आइआइटी पटना जिले के सात स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कार्य शुरू आपके जिले का भी एक स्‍कूल है इस सूची में शामिल

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Tue, 14 Dec 2021 08:59 AM (IST)Updated: Tue, 14 Dec 2021 08:59 AM (IST)
बिहार के 50 प्‍लस टू स्‍कूलों में साइंस लैब तैयार करेगा आइआइटी, आपके जिले का ये स्‍कूल भी है शामिल
बिहार के 50 प्‍लस टू स्‍कूलों में बनेगी साइंस लैब। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Education News: बिहार के चयनित 50 प्लस-टू स्कूलों में आइआइटी द्वारा विज्ञान की पढ़ाई में मदद दी जाएगी। चयनित स्कूलों में भौतिकी एवं रसायन विज्ञान की प्रयोगशालाओं को उपकरणों के साथ ही प्रायोगिक सामग्रियां भी उपलब्ध कराई जाएंंगी। इनके शिक्षकों को प्रायोगिक कक्षाओं के बेहतर संचालन के लिए आइआइटी द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी। हालांकि पटना जिले के सात प्लस-टू स्कूलों में आइआइटी ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू कर दिया है। अन्य जिलों में मार्च तक यह कार्य पूरा होगा।

loksabha election banner

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक पायलट प्रोजेक्ट के तहत आइआइटी ने पटना जिले के सात प्लस-टू स्कूलों में साइंस लैब स्थापित करने और शिक्षकों को तकनीकी दक्षता संबंधी प्रशिक्षण कार्य आरंभ कर दिया है। इनमें बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाईस्कूल), देवीपद चौधरी स्मारक (मिलर) उच्च माध्यमिक विद्यालय, टीके  घोष एकेडमी, सर गणेशदत्त उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीगणेश उच्च माध्यमिक विद्यालय (बख्तियारपुर) एवं आरएसएम रेलवे एडेड उच्च विद्यालय (मोकामा घाट) शामिल हैं। 11वीं एवं 12वीं कक्षा के भौतिकी एवं रसायन विज्ञान के प्रायोगिक पाठ्यक्रम, उसके आधार पर प्रयोगशालाओं में उपकरणों एवं प्रायोगिक सामग्रियों की आवश्यकता पर आइआइटी पटना के विशेषज्ञों की टीम वर्क कर रही है।

आइआइटी जिन विद्यालयों में करेगी काम, उसकी सूची

समस्तीपुर के विद्यापति उच्च विद्यालय (मउवाजिदपुर दक्षिण), उच्च विद्यालय (सरायरंजन) एवं छत्रधारी उच्च विद्यालय (दलसिंहसराय), अररिया के उच्च विद्यालय, अरवल के बालिका उच्च विद्यालय, औरंगाबाद के अनुग्रह इंटर विद्यालय, बांका के एसएस बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेगूसराय के बीएसएस कालेजिएट प्लस-टू विद्यालय, भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, भोजपुर के राजकीय बालिका उच्च विद्यालय (आरा), बक्सर के राजकीय बालिका उच्च विद्यालय (चक्की), दरभंगा के प्लस-टू एमएल एकेडमी (लहेरियासराय), पूर्वी चंपारण के प्लस-टू जिला स्कूल (मोतिहारी) एवं राजकीयकृत प्लस-टू उच्चतर विद्यालय (केसरिया), गया के  प्लस-टू जिला स्कूल, गोपालगंज के एसएस बालिका उच्च विद्यालय

जमुई के  प्लस-टू उच्च विद्यालय, जहानाबाद के सुखदेव प्रसाद वर्मा प्लस-टू स्कूल (टेहटा), कैमूर के एबीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कटिहार के प्लस-टू गांधी उच्च विद्यालय, खगडिय़ा के टीएन बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (शिरनिया), किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड के प्लस-टू रसेल उच्च विद्यालय, लखीसराय के राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय, मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड के राजकीय उच्च विद्यालय, मधुबनी के वाटसन प्लस-टू उच्च विद्यालय, मुंगेर के बैजनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय

मुजफ्फरपुर के राजकीय जिला स्कूल, नालंदा के राजकीय उच्च विद्यालय राना बिगहा (बिहारशरीफ) एवं महात्मा गांधी उच्च विद्यालय (गुरूशरणपुर, बेन), नवादा के गांधी इंटर विद्यालय, पूर्णिया के राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रोहतास के शेरशाह इंटर प्लस-टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सहरसा के प्लस-टू राजकीय उच्च विद्यालय, सारण के राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

शेखपुरा के माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवहर के श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सीतामढ़ी के सीतामढ़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (डुमरा) एवं महंथ विवेकानंद गिरि उच्च विद्यालय (मानेचीर, रून्नी सैदपुर), सिवान के बीएन उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज, सुपौल के राजकीय प्लस-टू उच्च विद्यालय (वीरपुर) एवं प्लस-टू उच्च विद्यालय, वैशाली के एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा पश्चिम चंपारण के राजकीय प्लस-टू उच्च विद्यालय (कुमारबाग)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.