Move to Jagran APP

पटना जंक्‍शन के पास मिल सकती है फ्री पार्किंग की सुविधा, हाई कोर्ट ने रेलवे से मांगा है जवाब

रेलवे के अधिवक्ता ने दलील दी कि मंदिर का ट्रस्ट अपने संसाधन से पार्किंग की सुविधा देने में सक्षम है। कोर्ट ने रेलवे से बताने के लिए कहा है कि रेलवे की जमीन पर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की सुविधा क्यों नहीं दी जा सकती?

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Tue, 29 Jun 2021 06:20 AM (IST)Updated: Tue, 29 Jun 2021 06:20 AM (IST)
पटना जंक्‍शन के पास स्थित महावीर मंदिर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) ने पटना जंक्शन (Patna Junction) स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर (Mahavir Mandir) के दर्शनार्थियों के लिए वाहन पार्किंग की सुविधा देने के मामले में रेलवे प्रशासन से जवाब तलब किया है। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) एवं न्यायाधीश एस कुमार (Justice S Kumar) की खंडपीठ ने लव कुमार मिश्रा (Lav Kumar Mishra) की लोकहित याचिका पर सुनवाई की करते हुए यह आदेश दिया। मामला फ्री पार्किंग सुविधा देने को लेकर है। दरअसल, महावीर मंदिर के पास पार्किंग के लिए जगह उपलब्‍ध नहीं है। मंदिर में आने वाले लोग पार्किंग के लिए रेलवे के क्षेत्र का इस्‍तेमाल करते हैं और इसके लिए उन्‍हें पार्किंग शुल्‍क देना पड़ता है।

loksabha election banner

रेलवे से फ्री पार्किंग सुविधा दिलाने के लिए याचिका

याचिकाकर्ता की ओर से वरीय अधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट को बताया कि महावीर मंदिर असंख्य श्रद्धालुओं का केंद्र है। इसके नाम पर ट्रस्ट है, जो जन कल्याणकारी कार्य में समर्पित है। श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मंदिर के पास भूमि नहीं है। उन्होंने कहा कि मंदिर के अगल-बगल रेलवे की काफी भूमि है, जिसका इस्तेमाल श्रद्धालुओं को फ्री पार्किंग कराने में हो सकता है। उन्होंने कहा कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को फ्री-पार्किंग की सुविधा मिले, यह लोकहित में जरूरी है।

रेलवे के अधिवक्‍ता ने दी यह दलील

रेलवे की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने दलील दी कि मंदिर का ट्रस्ट अपने संसाधन से पार्किंग की सुविधा देने में सक्षम है। कोर्ट ने रेलवे से बताने के लिए कहा है कि पटना जंक्शन के आसपास रेलवे की जमीन पर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की सुविधा क्यों नहीं दी जा सकती? अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी।

रेलवे के लिए हो सकती यह परेशानी

महावीर मंदिर पटना जंक्‍शन से बिल्‍कुल सटे है। जिस जगह मंदिर में आने वाले गाडि़यां खड़ी करते हैं, उससे चंद कदम की दूरी पर ही पटना जंक्‍शन की पार्किंग भी है। अगर मंदिर में आने वालों के लिए पार्किंग फ्री की जाती है तो रेलवे स्‍टेशन आने वाले लोग भी इसका लाभ लेने लगेंगे। इससे रेलवे के राजस्‍व पर असर पड़ेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.