Move to Jagran APP

पप्‍पू यादव ने राहुल, ममता, मायावती सहित दिग्‍गज नेताओं से की अजीबोगरीब मांग, दावा- कोविड से 42 लाख की हुई मौत

जाप अध्‍यक्ष पप्‍पू यादव ने ट्वीटर पर राहुल गांधी के साथ ही शरद पवार ममता बनर्जी उद्धव ठाकरे सीताराम येचुरी एमके स्टालिन अखिलेश यादव मायावती दीपांकर भट्टाचार्य अरविंद केजरीवाल चंद्रबाबू नायडू कुमार स्वामी को टैग करते हुए अजीबोगरीब मांग की। बोले-आंकड़ों की चालबाजी से भयंकर परिणाम होंगे ।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Thu, 27 May 2021 07:00 AM (IST)Updated: Thu, 27 May 2021 10:58 AM (IST)
पप्‍पू यादव ने राहुल, ममता, मायावती सहित दिग्‍गज नेताओं से की अजीबोगरीब मांग, दावा- कोविड से 42 लाख की हुई मौत
जाप के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पप्‍पू यादव की तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (National President of JAP and Ex MP Pappu Yadav alias Rajesh Ranjan ) ने देश के कई नेताओं ने अजीबोगरीब मांग (peculiar demand) की है। बुधवार को उन्होंने ट्वीटर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Ex President of Congress Rahul Gandhi) के साथ ही शरद पवार (Sharad Pawar), ममता बनर्जी (Mamta Banerjee), उद्धव ठाकरे (Udhav Thakre), सीताराम येचुरी (Sitaram Yechuri), एमके स्टालिन (MK Stalin), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), मायावती (Mayawati), दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattarcharya), अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), चंद्रबाबू नायडू (Chandra Babu Naidu), कुमार स्वामी (Kumar Swami) को टैग करते हुए इस राष्ट्रीय अभियान में शामिल होने का आग्रह किया है। दीगर है कि, उन्होंने राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Leader of opposition Tejashwi Yadav) को अपने ट्वीट में टैग नहीं किया। उन्‍होंने इन नेताओं से  पूरे देश में जनगणना (Census) के बजाय कोविड-19 की जनगणना करने की मांग की है।

loksabha election banner

सरकार द्वारा आमंत्रित आपदा बताया

पप्पू यादव ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए विपक्ष के नेताओं से अपील की कि देश में जनगणना से अधिक जरूरत कोविड-19 गणना की है। भारत अभूतपूर्व संकट से जूझ रहा है। आजादी के बाद सरकार द्वारा आमंत्रित यह सबसे भीषण आपदा है। कोरोना से देश में करीब 42 लाख लोग मारे गए हैं, जबकि सरकार सिर्फ तीन लाख का आंकड़ा बता रही है। उन्होंने कहा कि सही आंकड़ा नहीं आने एवं पीडि़त परिवार की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करने के बहुत भयंकर परिणाम होंगे। उन्होंने कोरोना से मृत हर व्यक्ति के स्वजन को चार लाख रुपये देने की मांग भी की है।

बता दें कि पप्‍पू यादव 32 साल पुराने मधेपुरा के एक मामले में फिलहाल जेल में हैं। उनकी रिहाई के लिए भी जाप कार्यकर्ता कभी धरना दे रहे हैं तो कभी अभियान चला रहे हैं। उनकी पत्‍नी व कांग्रेस से पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने तो उनकी रिहाई के लिए सीएम नीतीश कुमार को चेतावनी तक दे डाली थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.