Move to Jagran APP

AIIMS और IGIMS में आज और कल बंद रहेगी ओपीडी, इमरजेंसी की स्थिति में इन नंंबरों पर करें काल

पांच बड़े अस्पतालों ने इमरजेंसी सेवा के लिए बनाए ड्यूटी रोस्टर। 24 घंटे खुले रहेंगे अस्पताल सभी में मुस्तैद रहेंगी दो-दो एंबुलेंस। मेडिकल इमरजेंसी के लिए महत्‍वपूर्ण फोन नंबर जारी। एम्‍स और आइजीआइएमएस में दो दिन बंद रहेगी ओपीडी।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Wed, 13 Oct 2021 09:10 PM (IST)Updated: Thu, 14 Oct 2021 06:46 AM (IST)
AIIMS और IGIMS में आज और कल बंद रहेगी ओपीडी, इमरजेंसी की स्थिति में इन नंंबरों पर करें काल
बड़े अस्‍पतालों में दो दिन बंद रहेगी ओपीडी। फाइल फोटो

पटना, जागरण संवाददाता। दुर्गापूजा को लेकर एम्स और आइजीआइएमएस (AIIMS and IGIMS) में दो और पीएमसीएच, एनएमसीएच (PMCH and NMCH) समेत सभी अस्पतालों की ओपीडी (OPD) एक दिन बंद रहेगी। हालांकि, इस दौरान भी इलाज में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए इमरजेंसी में पुख्ता तैयारी की गई है। सभी बड़े अस्पतालों में आवश्यक दवाओं के भंडारण के अलावा डाक्टरों व पारा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी का रोस्टर जारी कर दिया है। पूजा के दौरान सभी अस्पताल 24 घंटे खुले रहेंगे। 

loksabha election banner

एम्‍स और आइजीआइएमएस में दो दिन बंद रहेगी ओपीडी 

एम्स के डा. संजीव कुमार ने बताया कि नवमी व दशमी को ओपीडी सेवा बंद रहेगी। हालांकि, कोरोना व इमरजेंसी रोगियों का उपचार सुचारू रूप से जारी रहेगा। वहीं आइजीआइएमएस में दो दिन ओपीडी बंद रहेगी लेकिन इमरजेंसी में बेहतर उपचार के लिए सभी विभागों के डाक्टरों की ड्यूटी का रोस्टर जारी किया गया है। इसके अलावा इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटनासिटी स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में विशेष चिकित्सा कक्ष हर समय तैयार रहेंगे। सिविल सर्जन डा. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी अस्पतालों में 24 घंटे प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी। आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गई हैं। वहीं, यदि कोई विषम परिस्थिति होती है तो रेफर कराने के साथ आइजीआइएमएस, आइजीआइसी, पीएमसीएच, एनएमसीएच के अलावा गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को आवश्यक तैयारियां रखने को कहा गया है। अवकाश होने के बावजूद रोगियों को इलाज में कोई समस्या नहीं हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। 

चिकित्सकीय इमरजेंसी (Medical Emergency) में करें फोन 

  • सिविल सर्जन - 9470003600
  •  
  • पीएमसीएच अधीक्षक - 9470003549
  •  
  • न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल निदेशक : 9470003587
  •  
  • राजबंशी नगर अस्पताल निदेशक - 9470003586
  •  
  • राजेंद्र नगर अस्पताल निदेशक- 9470003595
  •  
  • गर्दनीबाग अस्पताल प्रभारी - 9470003584
  •  
  • आइजीआइएमएस - 0612-2287225, 2287152
  •  
  • आइजीआइसी - 0612-2300845, 2371470

पटना सिटी में सहायता के लिए करें फोन : 

  • नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल : 0612-2630104
  • श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल : 9934180040

घाटों पर डाक्टर-एंबुलेंस के साथ मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था 

कोरोना को देखते हुए इस वर्ष घाटों पर आवश्यक दवाओं के साथ डाक्टर-पारा मेडिकल स्टाफ और रेफर करने के लिए एंबुलेंस के अलावा मास्क और हैंड सैनिटाइजर की भी व्यवस्था रहेगी। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए आवश्यक तैयारियां कर ली हैं।  सिविल सर्जन ने बताया कि हर वर्ष की तरह  नवमी व दशमी पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके अलावा नारियल घाट, पीपापुल घाट, मानिकचंद तालाब, दीघा पाटीपुल, जनार्दन घाट, महेंद्रू घाट, ला कालेज घाट, गायघाट, भद्रघाट, कंगनघाट, किला घाट और खाजेकला घाट पर आवश्यक औषधियों के साथ डाक्टरों व पारा मेडिकल टीम मुस्तैद रहेगी। यहां एंबुलेंस भी रहेगी ताकि मूर्ति विसर्जन के समय कोई विषय परिस्थिति उत्पन्न हो तो तुरंत अस्पताल भेजा जा सके। जिला नियंत्रण कक्ष में पांच एंबुलेंस के अलावा सिविल सर्जन कार्यालय भी अलर्ट मोड में रहेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.