Move to Jagran APP

घरेलू उपायों और चार दवाओं से पांच दिन में कोरोना संक्रमण खत्‍म, एम्‍स के डाक्‍टर ने बताया ये नुस्‍खा

Coronavirus Home Care सामान्य दवाओं व देसी नुस्खों से पांच दिन में बने कोरोना विजेता एम्स पटना में ट्रामा इमरजेंसी हेड डा. अनिल कुमार सपरिवार हुए थे संक्रमित बताए खुद पर आजमाए उपाय कहा-पांच दिन में इस वैरिएंट के वायरस खुद हो जाते कमजोर

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sun, 16 Jan 2022 06:33 AM (IST)Updated: Sun, 16 Jan 2022 06:33 AM (IST)
घरेलू उपायों और चार दवाओं से पांच दिन में कोरोना संक्रमण खत्‍म, एम्‍स के डाक्‍टर ने बताया ये नुस्‍खा
Coronavirus Home Care Tips: इन घरेलू उपायों से खत्‍म होगा कोरोना संक्रमण। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Omicron Coronavirus Home Treatment: जब कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई, उस समय गले में इतना दर्द था जैसे किसी ने उसे चाकू से काट दिया हो। खाना तो दूर थूक निगलना भी मुश्किल  हो रहा था। इसके साथ बदन व सिरदर्द के साथ बहुत कमजोरी महसूस हो रही थी। जांच में पत्नी व बच्चों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई। सभी ने होम आइसोलेशन में रहकर उपचार शुरू किया। चार सामान्य दवाओं, कुछ देसी नुस्खे और नियमित दिनचर्या से पांच दिन में काफी आराम हो गया। वैसे भी पांच दिन में नए वैरिएंट का वायरस काफी कमजोर हो जाता है। ऐसा कहना है एम्‍स पटना में ट्रामा इमरजेंसी हेड डा. अनिल कुमार का। उन्‍होंने खुद और अपने परिवार पर यह नुस्‍खा आजमाया है।

loksabha election banner

इस वैरिएंट में हल्के लक्षण के लिए चार दवाएं काफी

डा. अनिल कुमार ने बताया कि पहली लहर से अबतक वे लगातार कोरोना के विभिन्न वैरिएंट के वायरस का अध्ययन करते रहे हैं। अलग-अलग देशों में हुए इसके प्रभावों का ने केवल अध्ययन किया बल्कि आमजन से भी साझा किए हैं। जब खुद संक्रमित हुए तो उसी के आधार पर सिर्फ चार दवाएं लीं। इसके अलावा से सर्दी-बुखार होने पर घर में दादी-नानी जिन नुस्खों का प्रयोग करती थीं, उनका भी पालन किया।

लक्षण के अनुसार ले सकते हैं ये दवाएं

ठंड का मौसम होने से गर्म पानी व अन्य गर्म तरल पदार्थों का सेवन काफी राहत देने वाला रहा। कमजोरी के लिए कोई भी एक मल्टी विटामिन, साथ में सुबह-शाम विटामिन सी की 500 एमजी की एक-एक गोली दस से 15 दिन, सर्दी व खांसी है तो लिवो सेट्रेजिन की 10 मिली ग्राम की एक गोली पांच से सात दिन तक, गले में खराश या दर्द है तो पांच दिन एजिथ्रोमाइसिन जैसी एंटीबायोटिक और बुखार व दर्द से राहत के लिए जरूरत के अनुसार 650 मिलीग्राम पैरासिटामोल लेनी चाहिए।

कारगर रहे ये घरेलू उपाय

  • सुबह-शाम नमक पानी के गरारे से गले में दर्द व खराश से आराम मिला।
  • सुबह-शाम हल्दी  मिला दूध पीने से सर्दी के दुष्प्रभाव जल्द कम हुए।
  • गर्म पानी में विक्स डालकर भाप लेने से न केवल बंद नाक खुलती है बल्कि सांस लेने में तकलीफ भी कम होती है।
  • तुलसी, अदरक, काली मिर्च, लौंग व हल्का नमक युक्त काढ़ा पीने से न केवल गला साफ होता है बल्कि इम्युनिटी भी बढ़ती है।
  • गर्म पानी पीने की आदत सर्दी के दुष्प्रभाव दूर करने में काफी उपयोगी साबित हुई।
  • लौंग को मुंह में रखकर चूसने से इसकी गर्म तासीर काफी आराम देती हैं।
  • लहसुन युक्त तेल से तलवे की मालिश करने से बदनदर्द व थकावट दूर होती है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.