Move to Jagran APP

अब आपका लैंडलाइन फोन बन जाएगा स्मार्टफोन, जानिए कैसे

अब अापका लैंडलाइन फोन स्मार्टफोन बन जाएगा। अब आप फेसबुक, वॉट्सएप, वीडियो कॉलिंग की सुविधा अपने लैंडलाइन फोन से भी प्राप्त कर सकेंगे। जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 19 Jul 2018 05:38 PM (IST)Updated: Fri, 20 Jul 2018 09:07 PM (IST)
अब आपका लैंडलाइन फोन बन जाएगा स्मार्टफोन, जानिए कैसे
अब आपका लैंडलाइन फोन बन जाएगा स्मार्टफोन, जानिए कैसे

भागलपुर [जेएनएन]। फेसबुक, व्हाट्सएेप, ट्विटर और वीडियो कॉल, ये सभी सुविधाएं अगर आपको लैंडलाइन फोन पर ही मिल जाएं तो आप क्या कहेंगे? कहेंगे इम्पॉसिबल..लेकिन ये पॉसिबल हो गया है। बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं को यह सेवा मुहैया कराने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही आपको इसका कनेक्शन मिलने लगेगा।

loksabha election banner

क्या है तकनीक

बीएसएनएल शहर भर के अपने सभी टेलीफोन एक्सचेंज को एनजीएन (नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्किग) से जोड़ रहा है। इसके बाद अभी तक एनालॉग होने वाली आपकी कॉल आइपी बेस्ड हो जाएगी। जिसके बाद आपको सिर्फ आइपी लैंडलाइन फोन लेना होगा। यह आईपी लैंडलाइन फोन किसी भी तरह के स्मार्ट फोन से कम नहीं होगा।

बड़ी टच स्क्रीन में सारी सुविधाएं

इस फोन में लगी बड़ी टच स्क्रीन से आप व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, वीडियो कॉल और वॉयस चैट का आसानी से आनंद ले सकेंगे। भागलपुर में इसकी शुरुआत हो गई है। शहर के सभी एक्सचेंज को अपडेट किया जाएगा। अभी तक बीएसएनएल से एनालॉग (वॉयस कॉल और मैसेज) कॉल ही कर सकते थे, लेकिन एनजीएन आने के बाद कॉल आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) बेस्ड हो गई हैं।

इसमें वॉयस कॉल, मैसेज भेजने के साथ ही वीडियो कॉलिंग, कॉल कान्फ्रेंस की भी सुविधा होगी। यह एक तरह का आधुनिक लैंडलाइन फोन है जिसे जल्द ही बीएसएनएल बाजार में उतारेगा। इसमें एक बड़ी टच स्क्रीन होती है। ब्रॉडबैंड मॉडम इनबिल्ट होता है, इसलिए अलग से मॉडम खरीदने की जरूरत नहीं होती।

क्या होगा फायदा

इस तकनीक से 140 एमबीपीएस तक स्पीड ली जा सकती है और वाई-फाई जेनरेट कर 50 मीटर की रेंज में अनलिमिटेड फोन जोड़ सकते हैं। रेंज बढ़ाने के लिए राउटर का प्रयोग कर सकते हैं। ऑफिस में बैठकर भी फोन का प्रयोग कर सकते हैं।

बीएसएनएल अधिकारी के अनुसार, इसके लिए वर्चुअल लोकल एरिया नेटवर्क (वीलैन) जेनरेट कर सब आइपी बनानी होगी। इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को घर में रखे आइपी लैंडलाइन फोन से कनेक्ट कर लेंगे। टीम व्यूअर की तरह आप अपने स्मार्टफोन पर आइपी लैंडलाइन फोन की स्क्रीन उठाकर घर में रखा वाई-फाई फीचर युक्त एसी, टीवी, फ्रिज व अन्य सभी सामान घर के बाहर रहकर भी ऑपरेट कर सकेंगे।

बीएसएनएल के महाप्रबंधक महेश कुमार ने बताया शहर में लैंडलाइन को स्मार्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कई एक्सचेंज को बदला जा चुका है। बीएसएनएल का ध्यान लैंडलाइन सर्विस पर है। हम इसे एडवांस करने में जुटे हुए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.