Move to Jagran APP

बिहार में नहीं रुक रही हत्‍या-लूट; दरभंगा में 13 लाख लूटे, गोपालगंज-सासाराम में हत्‍या

बिहार में पुलिस को अपराधी लगातार चुनौती पर चुनौती दे रहे हैं। पुलिस के वरीय अधिकारी समीक्षा बैठक और रणनीति बनाने में ही लगे हुए हैं और अपराधी घटना को अंजाम दे चलते बने रहे हैं।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Thu, 13 Jun 2019 04:49 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jun 2019 11:00 PM (IST)
बिहार में नहीं रुक रही हत्‍या-लूट; दरभंगा में 13 लाख लूटे, गोपालगंज-सासाराम में हत्‍या
बिहार में नहीं रुक रही हत्‍या-लूट; दरभंगा में 13 लाख लूटे, गोपालगंज-सासाराम में हत्‍या

पटना, जेएनएन। बिहार में पुलिस को अपराधी लगातार चुनौती पर चुनौती दे रहे हैं। पुलिस के वरीय अधिकारी समीक्षा बैठक और रणनीति बनाने में ही लगे हुए हैं और अपराधी घटना को अंजाम देकर चलते बन रहे हैं। गुरुवार को भी बिहार में हत्‍या व लूट की खबरें आ रही हैं। गोपालगंज और सासाराम में व्‍यवसायी की अपराधियों ने हत्‍या कर दी तो बेतिया में महिला से तीन लाख रुपये छीन लिये। वहीं गुरुवार की शाम में दिनदहाड़े अपराधियों ने दरभंगा में 13 लाख रुपये लूट लिये। लूट की यह बड़ी घटना बहादुपुर के एकमी गांव की है। बता दें कि कल बुधवार को पटना के रूपसपुर में 15 लाख की संपत्ति की लूट हुई थी। 

दरभंगा में दिनदहाड़े लूट लिये 13.38 लाख
बताया जाता है कि दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित एकमी राजेंद्रनगर के पास गुरुवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने भारत फाइनेंस के कर्मियों से 13.38 लाख रुपये लूट लिया। फाइनेंस कंपनी के दो कर्मी रुपये को बैग में लेकर बाइक से लहेरियासराय स्थित एसबीआइ में जमा करने जा रहे थे। इस बीच बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक को रोका और पिस्टल के बल पर घटना को अंजाम देकर समस्तीपुर की ओर भाग गए।

prime article banner

गोपालगंज में पेट्रोल पंप मालिक की हत्‍या

जानकारी के अनुसार गोपालगंज के भोरे-मीरगंज पथ पर खजुरहा में सड़क किनारे अपने निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर काम करा रहे रामाश्रय सिंह की दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे पांच अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रामाश्रय सिंह भोरे गांव के रहनेवाले थे। रामाश्रय सिंह का मीरगंज-भोरे पथ पर मुराडीह में एक पेट्रोल पंप है और इनका एक और पेट्रोल पंप इसी पथ पर खजुरहा में बन रहा है। बताया जाता है कि गोली लगने से पेट्रोल पंप मालिक की मौके पर ही मौत हो गई।

सासाराम में चीनी व्‍यवसायी की हत्‍या

सासाराम से आ रही खबर के अनुसार चीनी व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्‍या कर दी तथा उनके रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए। घटना अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित हनुमानगढ़ी पुल पर घटी। बताया जाता है कि पुल पर गुरुवार को एक चीनी ब्यापारी को छह की संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने तीन गोली मार रुपये से भरा झोला छीन कर फरार हो गए। जख्मी व्यापारी सुमित कुमार (32 वर्ष) नासरीगंज के रहने वाले थे। घटना के बाद सुमित को उसका चालक इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि कितनी राशि की लूट अपराधियों ने व्यवसायी से की है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बेतिया में तीन लाख की लूट

बेतिया में गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से तीन लाख रुपये छीन फरार हो गए। शहर के चर्च रोड की रहनेवाली शांति ग्लारिस एसबीआई मुख्य शाखा से रुपये की निकासी कर रिक्शा से घर लौट रही थीं। इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। रुपयों से भरे बैग छीनने के बाद दोनों बदमाश तीन लालटेन चौक की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने महिला से पूछताछ की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की पहचान की कोशिश में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद बैंक में आने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि शांति ग्लारिस मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज से सेवानिवृत नर्स हैं। वह चर्च रोड में अपना घर बनवा रही हैं। इस काम में पैसों की जरूरत होने पर उन्होंने गुरूवार को एसबीआई शाखा से तीन लाख रुपये की निकासी की। वह पैसा लेकर बैंक से चंद कदम आगे बढ़ने के बाद एक रिक्शे पर सवार हो गई। इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए और बैग छीनकर फरार हो गए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.