Move to Jagran APP

पटना के हाल पर पसीजा नौ साल की बच्‍ची का दिल, राहत के लिए दे दिए पॉकेट मनी सेविंग के 11 हजार

पटना में जलजमाव पीड़ितों के नरक बने जीवन का हाल जानकर नौ साल की सिद्धि श्रेया ने वह किया जिसने बड़े-बड़े लोगों को बौना कर दिया। आखिर किया उसने जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 03 Oct 2019 11:44 AM (IST)Updated: Thu, 03 Oct 2019 09:33 PM (IST)
पटना के हाल पर पसीजा नौ साल की बच्‍ची का दिल, राहत के लिए दे दिए पॉकेट मनी सेविंग के 11 हजार
पटना के हाल पर पसीजा नौ साल की बच्‍ची का दिल, राहत के लिए दे दिए पॉकेट मनी सेविंग के 11 हजार

पटना [जेएनएन]। राजधानी पटना में भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद जलजमाव (Waterlogging) से हालात बदतर हो गए हैं। इसने समस्‍तीपुर की नौ साल की एक बच्‍ची सिद्धि श्रेया (Siddhi Shreya) का दिल पिघला दिया। उसने पॉकेट मनी की सेविंग वाला अपना गुल्‍लक (Piggy Bank) फोड़ा और पटना आ गई तथा 11 हजार रुपये पीड़ितों की मदद के लिए पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी (JAP) सुप्रीमो पप्‍पू यादव (Pappu Yadav) को सौंपे। खुद पप्‍पू यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

loksabha election banner

पप्‍पू यादव ने किया से ट्वीट

बच्‍ची का आभार जताते हुए पप्‍पू यादव ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह बेटी सिद्धि श्रेया है। इस छोटी बच्ची का दिल बहुत बड़ा है। पटना के जलजमाव पीड़ित लोगों की सेवा के लिए समस्तीपुर (Samastipur) से पटना (Patna) आयी है। इसने अपना गुल्लक फोड़कर 11 हजार रुपये दिए हैं। पप्‍पू यादव ने आगे लिखा है कि सिद्धि ने सिद्ध कर दिया कि केवल श्रेय लूटने वाले पटना-दिल्ली के हुक्मरान उसके सामने बौने हैं।

ऐसे हैं पटना के हालात

 

विदित हो कि पटना इस दिनों जलजमाव से ग्रस्‍त है। राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar), कंकड़बाग (Kankarbagh) व गोला रोड (Gola Road) जैसे कुछ इलाकों में तो हालात बेहद खराब हैं। वहां पांच दिनों से जमा पानी अब सड़ने लगा है। राहत व बचाव (Relief and Rescue) कार्य तेज हैं, लेकिन हालात के सामने वे कम नजर आ रहे हैं। अस्‍पतालों (Hospitals) तक में पानी घुसा है। इस बीच मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी (Alert of Heavy Rain) कर लोगों की नींद उड़ा दी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.